YouTuber Shadab Jakati कौन है? अश्लील कंटेंट के आरोप में हुई गिरफ्तारी, बाद में मिली जमानत

YouTuber Shadab Jakati कौन है? अश्लील कंटेंट के आरोप में हुई गिरफ्तारी, बाद में मिली जमानत

YouTuber Shadab Jakati: सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी देशी स्टाइल और मजेदार वीडियो से मशहूर हुए शादाब जकाती एक ऐसा नाम हैं, जिनके छोटे-छोटे कॉमिक क्लिप्स ने करोड़ों लोगों को हंसाया। “10 रुपए का बिस्कुट कितने का है जी” वाला उनका वीडियो हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ और इसी से उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त पहचान मिली।

हालांकि इसी प्रसिद्धि के बीच जकाती अब एक बड़े विवाद में फंस चुके हैं। उनके नए वीडियो कंटेंट ने उन्हें सीधे जेल तक पहुँचा दिया। हालांकि बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।

अश्लील कंटेंट का आरोप और गिरफ्तारी

शादाब जकाती पर आरोप है कि उन्होंने अपने हालिया वीडियो में एक बच्ची का इस्तेमाल अश्लील और अनुचित तरीके से किया। वीडियो के वायरल होने के बाद समाजसेवी राहुल ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। मामला गंभीर होने पर यह राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) तक पहुँचा।

आयोग के निर्देश पर मेरठ पुलिस ने शादाब जकाती को गिरफ्तार किया। बाद में अदालत ने सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत प्रदान कर दी।

फेम से जेल तक: शादाब का सफर

मेरठ के इंचौली गांव के रहने वाले शादाब जकाती पहले सऊदी अरब में कामगार थे। खाली समय में वे टिकटॉक पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे और यहीं से उनका सोशल मीडिया सफर शुरू हुआ।

टिकटॉक प्रतिबंधित होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने वीडियो पोस्ट करना जारी रखा। देसी भाषा, मजेदार एक्टिंग और चुटीले डायलॉग्स के कारण वे जल्दी ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए।

उनकी लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैल चुकी थी। कई बड़े क्रिकेटरों ने भी उनके वीडियो पर रील्स बनाए।

  • फेसबुक फॉलोअर्स: 4.3 मिलियन
  • इंस्टाग्राम फॉलोअर्स: 3 मिलियन

वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया और कार्रवाई

बच्ची के साथ बनाए गए विवादित वीडियो में मौजूद संवाद अश्लील, अनुचित और आपत्तिजनक बताए गए। सोशल मीडिया पर भी इस कंटेंट की कड़ी आलोचना हुई। इसके बाद मेरठ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादाब को गिरफ्तार कर लिया।

जमानत मिलने के बाद शादाब जकाती ने वीडियो हटा दिया और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)