Sultanpur News: ट्रेलर की टक्कर से टूरिस्ट बस पलटी, महिला श्रद्धालु की मौत; कई यात्री गंभीर घायल

Sultanpur News: ट्रेलर की टक्कर से टूरिस्ट बस पलटी, महिला श्रद्धालु की मौत; कई यात्री गंभीर घायल

Sultanpur News: कूरेभार थाना क्षेत्र में भोर के समय एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। स्थानीय चौराहे पर एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर ने सामने से आ रही टूरिस्ट बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर और बस दोनों सड़क किनारे पलट गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी फैल गई।

अयोध्या दर्शन से लौट रहे थे श्रद्धालु

मिली जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट बस महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन करवाकर प्रयागराज ले जा रही थी। बस में सवार यात्री धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे। तभी भोर में यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 50 वर्षीय महिला श्रद्धालु विभा राव शरद पाटिल, पत्नी शरद पाटिल, की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

टक्कर होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। बस और ट्रेलर में फंसे यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। कई घायलों की हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है।

तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने से हुआ हादसा

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया। ट्रेलर चालक की जिम्मेदारी और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रेलर की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने की वजह से यह भीषण दुर्घटना हुई।

हादसे की खबर मिलते ही मृतका और घायलों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और हादसे से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)