Sultanpur News: दुष्कर्म मामले में इंस्पेक्टर नीशू तोमर को कोर्ट का नोटिस, अगली पेशी पर व्यक्तिगत हाजिरी अनिवार्य

Sultanpur News: दुष्कर्म मामले में इंस्पेक्टर नीशू तोमर को कोर्ट का नोटिस, अगली पेशी पर व्यक्तिगत हाजिरी अनिवार्य

Sultanpur News: महिला आरक्षी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर नीशू तोमर एक बार फिर मंगलवार को एफटीसी प्रथम जज राकेश यादव की अदालत में चार्ज निर्धारण की कार्यवाही के दौरान उपस्थित नहीं हुए। उनकी अनुपस्थिति में अधिवक्ता की ओर से यह कहते हुए समय मांगा गया कि डिस्चार्ज अर्जी खारिज होने के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है तथा वहां याचिका लंबित है।

अदालत ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर की हाजिरी माफी को अंतिम अवसर के रूप में स्वीकार करते हुए अगली तारीख पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से तलब किया है।

24 नवंबर को चार्ज पर सुनवाई तय

ट्रायल कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 नवम्बर की तारीख निर्धारित की है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि इस तारीख पर आरोपी का व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना अनिवार्य है।

14 जुलाई 2022 को दर्ज हुआ था मुकदमा

कोतवाली नगर की एक महिला आरक्षी ने 14 जुलाई 2022 को इंस्पेक्टर नीशू तोमर के खिलाफ यौन शोषण व अन्य गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपों का सामना कर रहे इंस्पेक्टर की ओर से दाखिल उन्मोचन (डिस्चार्ज) अर्जी पहले ही अदालत खारिज कर चुकी है, जिसके बाद उन्हें चार्ज पर सुनवाई के लिए तलब किया गया था। लेकिन आरोपी लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं और पक्षकारों की ओर से बार-बार समय मांगा जा रहा है।

अभियोजन पक्ष के निजी अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय ने आरोपी की लगातार अनुपस्थिति को ट्रायल को अनावश्यक रूप से लंबित करने का प्रयास बताया है। उनका कहना है कि आरोपी की गैरहाजिरी की वजह से मामले की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)