Sonbhadra News: एसआईआर समीक्षा बैठक में 100% लक्ष्य पूरा करने वाले बीएलओ विजय कुमार को किया गया सम्मानित

Sonbhadra News: एसआईआर समीक्षा बैठक में 100% लक्ष्य पूरा करने वाले बीएलओ विजय कुमार को किया गया सम्मानित

Sonbhadra News: निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की समीक्षा के दौरान तहसील ओबरा के भाग संख्या 31 भभाईच के बीएलओ विजय कुमार को 100% लक्ष्य पूरा करने पर विन्ध्याचल मंडल के आयुक्त राजेश प्रकाश और जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना की गई।

सोनभद्र के सर्किट हाउस में आयोजित विशेष समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के डिजिटाइजेशन की प्रगति का विस्तार से मूल्यांकन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारणी के भीतर सभी बूथों पर फार्मों का एकत्रीकरण और डिजिटाइजेशन शत-प्रतिशत पूरा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम स्तर पर कार्यरत सभी कर्मचारी, चाहे वे सफाई कर्मचारी हों, लेखपाल हों, पंचायत सचिव हों या ग्राम विकास अधिकारी, सभी मिलकर बूथवार गणना प्रपत्रों का एकत्रीकरण और तुरंत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें।

समीक्षा के बाद मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने विधानसभा 402-ओबरा के मतदान स्थल 31 और 32 (प्राथमिक विद्यालय भभाईच) का स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि मतदान स्थल 31 के बीएलओ विजय कुमार ने न केवल लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा किया है, बल्कि गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण और फीडिंग में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कुल 772 मतदाताओं में से उन्होंने 646 के फार्म एकत्र कर 83.68 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूर्ण किया, जो उनकी सक्रियता और जिम्मेदारी का स्पष्ट उदाहरण है। इसी कारण现场 पर ही आयुक्त और जिलाधिकारी ने उन्हें सम्मानित कर उनकी सराहना की।

मंडलायुक्त ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण एक अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, पंचायत सहायक और अन्य सहयोगी कर्मचारियों की भूमिका की सराहना करते हुए निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी समूह बनाकर घर-घर पहुंचें और गणना प्रपत्र शीघ्रता से एकत्र करें तथा उनका डिजिटाइजेशन बिना विलंब कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2003 से वर्ष 2025 तक की मतदाता सूची की सौ प्रतिशत मैपिंग कराई जाए, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि बीएलओ को हर स्तर पर पर्याप्त सहयोग दिया जाए, जिससे सभी निर्धारित लक्ष्य समय से पहले पूरे हो सकें।

निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, तहसीलदार सदर अमित कुमार सिंह, तथा मंडलायुक्त के वैयक्तिक सहायक राजेश श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)