
Siddharthnagar News: डुमरियागंज में साइकोट्रॉपिक दवाओं का बड़ा भंडाफोड़, मेडिकल स्टोर पर छापा
Siddharthnagar News: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की मण्डल स्तरीय टीम ने डुमरियागंज बस स्टैंड के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर नशीली दवाओं के बड़े अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया। यह कार्रवाई आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सहायक आयुक्त (औषधि) नरेश मोहन दीपक के नेतृत्व में की गई।
25 अक्टूबर की छापेमारी में कोडीनयुक्त सिरप एवं साइकोट्रॉपिक दवाएं जब्त
बीते 25 अक्टूबर को औषधि निरीक्षक सिद्धार्थनगर नवीन कुमार और बस्ती के औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में साइकोट्रॉपिक सिरप, कोडीनयुक्त कफ सिरप और नारकोटिक्स औषधियाँ अवैध रूप से भंडारित पाई गईं। मौके से चार संदिग्ध दवाओं के नमूने नियमानुसार एकत्रित किए गए।
कारण बताओ नोटिस के बावजूद नहीं दी गई थी कोई सफाई
जांच के दौरान यह सामने आया कि दुकान संचालक धर्मात्मा प्रसाद पुत्र जगन्नाथ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नशीली दवाओं की सप्लाई की जा रही थी, परंतु उनसे जुड़े विक्रय बिल औषधि निरीक्षक कार्यालय सिद्धार्थनगर में प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके अलावा सहायक आयुक्त (औषधि) द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का भी कोई जवाब संचालक द्वारा नहीं दिया गया।
प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई का खुलासा
एफएसडीए की जांच में यह भी उजागर हुआ कि फर्म द्वारा कोडीन युक्त काॅडीवा सिरप 100 एमएल और प्रोक्सीवीन स्पास कैप्सूल जैसी नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई की जा रही थी। यह नेटवर्क सिद्धार्थनगर जिले की कई तहसीलों तक फैला हुआ था।
जांच में यह भी संदेह व्यक्त किया गया कि लखनऊ स्थित दवा निर्माता फर्म—मेसर्स बायोहव लाइफ साइंस प्रा. लि.—की भी इस अवैध आपूर्ति श्रृंखला में संभावित भूमिका हो सकती है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
एफआईआर दर्ज, बीएनएन एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई
मामले को गंभीर मानते हुए एफएसडीए ने बीएनएन एक्ट 2023 की धारा 206(ए), 271, 276, 318(4) के तहत डुमरियागंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
औषधि निरीक्षक सिद्धार्थनगर नवीन कुमार ने बताया कि नशीली दवाओं के अवैध नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। वहीं प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि औषधि निरीक्षक की तहरीर पर फर्म मैसर्स कशौधन मेडिकल स्टोर, डुमरियागंज के संचालक धर्मात्मा कशौधन पुत्र जगन्नाथ प्रसाद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

