
Siddharthnagar News: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सिद्धार्थनगर में आंगनबाड़ी संसाधन किट वितरित कर बच्चों की प्रतिभा को सराहा
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु के गौतम बुद्ध प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में आंगनबाड़ी संसाधन किट का वितरण किया। यह पहल आंगनबाड़ी केन्द्रों को अधिक सक्षम और संसाधन सम्पन्न बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, कुलपति प्रो. कविता शाह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन, मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और शिक्षाविद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से
कार्यक्रम की शुरुआत शिवपति इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान से हुई। इसके पश्चात जिलाधिकारी और अधिकारियों ने राज्यपाल तथा अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे राज्यपाल ने सराहा।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल एवं मेडिकल किट प्रदान
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जनपद की 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल एवं मेडिकल किट प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं —
पोषण पोटली, आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम सूर्य घर, कन्या विवाह अनुदान, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान और टीबी मरीजों को निक्षय पोटली — का वितरण भी किया।
राज्यपाल ने दिए महत्वपूर्ण संदेश
अपने संबोधन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के सर्वांगीण विकास की पहली पाठशाला हैं। उन्होंने कार्यकत्रियों से आग्रह किया कि बच्चों को समूहगत गतिविधियों, गुणवत्तापूर्ण भोजन, योग एवं व्यायाम के माध्यम से सिखाया जाए।
राज्यपाल ने 9 से 15 वर्ष की आयु वर्ग की बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन लगवाने पर विशेष जोर दिया, ताकि सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत टीबी मुक्त राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने तीसरे लिंग (ट्रांसजेंडर समुदाय) के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और सभी उपस्थित लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
सांसद जगदम्बिका पाल के वक्तव्य
सांसद जगदम्बिका पाल ने राज्यपाल के आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जानकारी दी कि जनपद में कुल 3140 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3.76 लाख बच्चे पंजीकृत हैं, और सक्षम आंगनबाड़ी योजना के अंतर्गत इन केन्द्रों को आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।
स्मृति चिन्ह और पुस्तक भेंट
कार्यक्रम के समापन से पूर्व राज्यपाल को सांसद, विधायकों और कुलपति प्रो. कविता शाह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपनी पुस्तक “चुनौतियां मुझे पसंद हैं” जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को भेंट की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

