
Siddharthnagar News: डुमरियागंज में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली एकता पद यात्रा, युवाओं ने तिरंगा लेकर लगाए राष्ट्रप्रेम के नारे
Siddharthnagar News: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को डुमरियागंज में ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत एकता पद यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। पूरे नगर में राष्ट्रभक्ति और एकता का माहौल छा गया। यात्रा के दौरान “सरदार पटेल अमर रहें”, “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” जैसे नारे गूंजते रहे।
हिंदू भवन से हुई पद यात्रा की शुरुआत
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी रहीं, जबकि पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एकता पद यात्रा का शुभारंभ शाहपुर स्थित हिंदू भवन से किया गया। यह यात्रा शाहपुर चौराहा, राप्ती नदी, खीरा मंडी, मंदिर चौराहा और बैदौला चौराहा से होती हुई भटंगवा शिव मंदिर पहुंची, जहां एकता सभा के साथ इसका समापन हुआ।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद सामूहिक सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सामाजिक एकता की शपथ भी दिलाई गई। बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों ने तिरंगा हाथ में लेकर पद यात्रा में भाग लिया, जिससे वातावरण में एकता और देशभक्ति की भावना झलक उठी।

चारु चौधरी ने सरदार पटेल को बताया अखंडता का प्रतीक
मुख्य अतिथि चारु चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सरदार पटेल की जयंती को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मना रही है। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल भारत की अखंडता के प्रतीक हैं, वर्तमान पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।”
चारु चौधरी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 31 अक्टूबर को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर डैम और दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ सरदार पटेल के योगदान को साकार रूप देते हैं।
राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने याद किया सरदार पटेल का योगदान
पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता के लिए ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर उन्होंने भारत को अखंड रूप दिया। ऐसी पद यात्राएं युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करती हैं।”
पदयात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। एसडीएम राजेश कुमार, नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह, सीओ बृजेश कुमार वर्मा, और प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव पुलिस बल के साथ लगातार निगरानी में जुटे रहे।
कार्यक्रम में रही बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता
इस अवसर पर नरेंद्रमणि त्रिपाठी, डा. दशरथ चौधरी, लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश वर्मा, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, गौरीशंकर त्रिपाठी, दिलीप पाण्डेय, लालजी शुक्ला, अभिषेक युवराज, संतोष पासवान, अमरेंद्र त्रिपाठी, रमेशधर द्विवेदी, अवधेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, विनय पाठक, विष्णु श्रीवास्तव, राजन अग्रहरि, प्रेम पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, पप्पू श्रीवास्तव, और संतोष अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

