
Raebareli News: रायबरेली में हर घर तिरंगा यात्रा के तहत निकली भव्य मोटरसाइकिल रैली
Raebareli News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत रायबरेली में एक विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य आमजन में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना तथा हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाना था।
रैली का शुभारंभ गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान पार्क से हुआ, जिसे अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी और शिवेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के शहीद चौक घंटाघर, कोतवाली रोड होते हुए चंदापुर मंदिर के पास पहुंचकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। कार्यक्रम में ईओ स्वर्ण सिंह के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहों को तिरंगा झंडों से सजाया गया।
रैली में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व अध्यापक भी शामिल हुए। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह और एसडीएम न्यायिक फरीद अहमद खान ने मोटरसाइकिल से तिरंगा लेकर सहभागिता की। विभाग के शिक्षक अनुराग प्रताप सिंह ने कहा कि इस यात्रा में शामिल होना गर्व की बात है।
अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा गुरु गोविंद पार्क से शुरू होकर विभिन्न चौराहों से गुजरते हुए चंदापुर कोठी के पास संपन्न हुई। उन्होंने सभी से अपील की कि तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लें।

