Raebareli News: रायबरेली में गूंजी शहनाई, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 135 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

Raebareli News: रायबरेली में गूंजी शहनाई, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 135 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ

Raebareli News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रायबरेली में आज एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 135 जोड़ों ने वैदिक और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ एक-दूसरे का हाथ थामकर नई जिंदगी की शुरुआत की। शहर के डायट (DIET) परिसर में हुए इस आयोजन ने सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की।

समारोह में दिखी एकता और उत्साह की झलक

इस सामूहिक विवाह में हिंदू जोड़ों के साथ-साथ 7 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी उनकी धार्मिक परंपराओं के अनुसार करवाया गया। इससे कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक बन गया। सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह को सम्मानजनक, सुरक्षित और दहेज-मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

नवविवाहितों को मिला आशीर्वाद और सरकारी उपहार

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंजूलता ने सभी नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी विवाहित जीवन की कामना की। सरकार की ओर से जोड़ों को विभिन्न उपहार और आर्थिक सहायता प्रदान की गई:

आर्थिक सहायता: ₹60,000 की धनराशि सीधे कन्या के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।
उपहार सामग्री: वस्त्र, चांदी के आभूषण, बर्तन सेट, कुकर, घड़ी और बैग सहित कई घरेलू आवश्यक सामान दिए गए।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हिंदू जोड़ों ने सात फेरे लिए, जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह शांतिपूर्वक और धार्मिक मर्यादाओं के अनुसार सम्पन्न हुआ।

सीडीओ अंजूलता ने बताई योजना में बढ़ोतरी की जानकारी

सीडीओ अंजूलता ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़ी आर्थिक सहायता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा: “पहले शादी में ₹51,000 की धनराशि दी जाती थी, जिसे मुख्यमंत्री जी ने बढ़ाकर अब ₹1,00,000 कर दिया है। आज 135 जोड़ों का विवाह कराया गया है। ₹1 लाख की कुल राशि में से ₹60,000 डीबीटी के माध्यम से सीधे कन्या के खाते में जा रही है। ₹25,000 का सामान दिया जा रहा है और ₹15,000 विवाह संपन्न कराने वाली संस्था/व्यवस्था पर खर्च किए जा रहे हैं।”

गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ आयोजन

इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिनिधि कमल श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण सतीश प्रसाद मिश्रा, वीडीओ अमवा संदीप सिंह सहित कई अधिकारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समाज कल्याण विभाग की ओर से यह आयोजन बड़े धूमधाम से आईटीआई के डाइट प्रांगण में सम्पन्न कराया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)