
Panipat Lady Killer: पानीपत की लेडी साइको किलर पूनम की खौफनाक दास्तान- चार मासूमों की हत्या, डेढ़ साल का क्यों लिया गैप?
Panipat Lady Killer: हरियाणा के पानीपत में लेडी साइको किलर के नाम से कुख्यात बनी पूनम की कहानी देश को हिला देने वाली है। चार मासूम बच्चों की हत्या का अपराध स्वीकार कर चुकी पूनम को 1 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले वह अपने बेटे और दो अन्य बच्चों की हत्या कर चुकी थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इन वारदातों को अंजाम देने में उसे न पछतावा हुआ, न ही किसी ने उस पर तुरंत शक किया।
दो मासूमों की मौत, परिवार समझता रहा हादसा
कहानी की शुरुआत 11–12 जनवरी 2023 से होती है। पूनम की ननद पिंकी अपनी 7 वर्षीय बेटी इशिता के साथ मायके आई हुई थी। अगले दिन सोनीपत के गोहाना स्थित भावड़ गांव में घर के बाहर बने 5 फीट गहरे टैंक में पूनम के 3 वर्षीय बेटे और पिंकी की बेटी का शव मिला।
परिवार ने इसे हादसा मान लिया। किसी ने कल्पना भी नहीं की कि यह योजनाबद्ध हत्या हो सकती है। बाद में पता चला कि इन दोनों बच्चों को टैंक में डुबोकर खत्म करने वाली खुद पूनम थी।
डेढ़ साल का गैप क्यों?
दो हत्याओं के बाद पूनम ने करीब डेढ़ साल का अंतराल लिया। शक जताया जा रहा है कि इस दौरान वह फिर से गर्भवती हुई और उसने हत्या की अपनी सनक पर अस्थायी विराम लगा दिया। उसने एक और बेटे को जन्म दिया और उसका नाम भी अपने मृत बेटे शुभम के नाम पर रखा। पूनम ने अब तक सिर्फ रिश्तेदारों के बच्चों को ही निशाना बनाया था।
18–19 अगस्त 2025: तीसरी हत्या
18 अगस्त 2025 को सिवाह गांव में पूनम अपने चचेरे भाई दीपक के घर रुकी थी। रात में वह 10 वर्षीय जिया को अपने पास सुलाने का बहाना बनाकर ले गई और उसे घर के पीछे पानी की छोटी टंकी में डुबो दिया।
परिवार को शक तो हुआ, लेकिन पूनम ने इतना रोकर और लोगों को डरा-धमकाकर मामला रफा-दफा करवा दिया। टंकी इतनी छोटी थी कि बच्ची का खुद गिरना मुश्किल था, लेकिन परिजन इसे हादसा मानते रहे।
1 दिसंबर 2025: चौथी हत्या और गिरफ़्तारी
इसराना के नौल्था गांव में एक शादी के दौरान पूनम ने 6 वर्षीय विधि को निशाना बनाया। वह बच्ची को बाथटब में डुबोकर मार आई। इस बार पूनम से गलती हो गई — टब की ऊंचाई उसके कद से कम थी। नीचे लौटते समय उसके कपड़े भीगे हुए थे, जिसने परिवार के शक को पुख्ता कर दिया।
पुलिस जांच में सब खुल गया और पूनम गिरफ्तार हो गई। चारों हत्याओं का तरीका एक था — पानी में डुबोकर हत्या।
एकादशी का कनेक्शन और तंत्र मंत्र की जांच
तीन हत्याएं एकादशी के दिन हुई थीं। इसके बाद परिवार ने शक जताया कि शायद पूनम तंत्र–मंत्र में शामिल थी या किसी ओब्सेशन का शिकार थी। वह पड़ोस के एक युवक की आत्मा अपने अंदर आने की बातें भी करती थी। परिजनों ने यह भी बताया कि उसे एक बार तांत्रिक के पास ले जाया गया था।
विधि की मां राखी पूनम के 10 माह के बेटे की देखभाल करती थी और उसे दूध तक पिलाती थी। लेकिन उसी ने उसकी बेटी की हत्या कर दी। परिवार आज भी इस सच्चाई को समझ नहीं पा रहा कि पूनम खुद अपने बच्चे की भी सही परवरिश नहीं करती थी।
पानीपत के इसराना की रहने वाली पूनम की शादी 2019 में नवीन से हुई थी। उसने एमएम पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की थी और बीएड में टॉपर भी थी। पति गोहाना में वॉशिंग सेंटर चलाता था।
आखिर कैसे पकड़ी गई पूनम?
पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह के मुताबिक, घटनास्थल और पूनम की गवाही से सब स्पष्ट हो गया। पूछताछ में उसने विधि की हत्या की पूरी कहानी बताई — कैसे वह उसे छत पर ले गई, टब में पानी भरकर उसकी गर्दन डूबोई और दरवाजे को बाहर से बंद कर नीचे आ गई।
दिल्ली की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. अरुणा ब्रूटा कहती हैं कि ऐसे लोग किसी चीज को लेकर अत्यधिक ओब्सेशन में चले जाते हैं, सनक इतनी हावी हो जाती है कि वह अपने भीतर की जलन या कुंठा को हिंसा का रूप दे देते हैं। बचपन से यह विकृति पनपती है, लेकिन समाज मानसिक बीमारियों पर ध्यान नहीं देता — जिसका परिणाम ऐसी भयावह घटनाओं के रूप में सामने आता है।

