Meerut News: मेरठ के रुहासा गांव में बस-टेंपो चालक विवाद ने ली हिंसक झड़प का रूप, एक दर्जन लोग घायल

Meerut News: मेरठ के रुहासा गांव में बस-टेंपो चालक विवाद ने ली हिंसक झड़प का रूप, एक दर्जन लोग घायल

Meerut News: मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के रुहासा गांव में शुक्रवार दोपहर स्कूल बस चालक और टेंपो चालक के बीच सड़क के रास्ते को लेकर हुई मामूली कहासुनी अचानक हिंसक झड़प में बदल गई। शुरू में दोनों के बीच आरोप–प्रतिआरोप और बहसबाजी हुई, जिसके बाद स्थिति धीरे-धीरे तनावपूर्ण होती चली गई।

पुलिस की मौजूदगी में भड़की मारपीट

डायल–112 पुलिस टीम विवाद की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों चालकों को समझा-बुझाकर अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन इसी दौरान गांव के कई लोग वहां जमा हो गए और माहौल फिर से गरमा गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने–सामने आ गए और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही लाठी–डंडों से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया।

इस हिंसक भिड़ंत में खलील, अजीम, मुफस्सम, साहिल, साजिद, शाहबाज और शहजाद समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में से दो लोगों का हाल गंभीर बताया जा रहा है, जिन्हें सीएचसी दौराला भेजा गया। अन्य घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी दोनों गुटों के लोगों को शांत कराने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन भीड़ पीछे हटने को तैयार नहीं दिखती। वीडियो सामने आने के बाद घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर भी चर्चा तेज हो गई है।

स्थिति बिगड़ते देख दौराला थाना पुलिस की अतिरिक्त फोर्स गांव में पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंसक झड़प के बाद रुहासा गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। हालात को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)