
Mathura News: मुंबई में श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज पर हमले का आरोप
Mathura News: मुंबई के जांबोरी मैदान में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मुक्ति हेतु वैश्विक महानारायण यज्ञ के समापन के बाद माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज पर कथित हमले का प्रयास किए जाने का आरोप सामने आया है।
कार्यक्रम स्थल के बाहर अचानक कुछ लोगों की भीड़ जुट गई। सरकार की ओर से पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था, लेकिन यज्ञ संपन्न होने के बाद भीड़ ने कथित रूप से बैनर और पोस्टर फाड़ते हुए लाठी-डंडों के साथ आगे बढ़ने की कोशिश की। भीड़ की ओर से पत्थर फेंकने का भी प्रयास किया गया, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई।
बढ़ते तनाव के बीच आयोजकों और पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और फलाहारी महाराज को पीछे के रास्ते से सुरक्षित निकालकर टैक्सी में बैठाकर घटनास्थल से दूर पहुंचाया। पुलिस की सतर्कता ने संभावित बड़े हादसे को टाल दिया।
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में फलाहारी महाराज ने बताया कि भीड़ में मौजूद कुछ लोग उन्हें पहचानते हुए केस को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस और आयोजकों ने तेजी से कदम न उठाए होते, तो गंभीर स्थिति बन सकती थी। फलाहारी महाराज ने इस घटना को भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद और सुरक्षाकर्मियों की तत्परता का परिणाम बताया।
घटना के बाद फलाहारी महाराज ने सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की समय पर कार्रवाई ने उनकी जान बचाई।
गौरतलब है कि दिनेश फलाहारी महाराज ने तीन वर्ष पहले संकल्प लिया था कि मथुरा मंदिर विवाद सुलझने तक वे भोजन नहीं करेंगे। वे आज भी अपने इस संकल्प पर अडिग हैं, और मथुरा से जुड़े इस मामले में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

