
Mathura News: सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान की पहल -विप्र समाज की दो बेटियों की शादी में आर्थिक व घरेलू सहायता
Mathura News : सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान ने मथुरा में विप्र समाज की दो जरूरतमंद बेटियों की शादी में आर्थिक और घरेलू सहायता प्रदान कर समाज सेवा का एक प्रशंसनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। संस्थान द्वारा दिया गया सहयोग दोनों परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ।
जगन्नाथ पुरी कैंप कार्यालय में हुआ कार्यक्रम
यह सहयोग कार्यक्रम संस्थान के कैंप कार्यालय, जगन्नाथ पुरी में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा एडवोकेट ने की। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की टीम ने दोनों कन्याओं को विवाह की तैयारियों के लिए आवश्यक सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की।
संस्थान की ओर से दोनों कन्याओं को व्यापक सहायता दी गई। प्रत्येक बेटी को 16,000 रुपये की आर्थिक मदद, 11 साड़ियां, 11 पैंट-शर्ट, कंबल, बेडशीट बर्तन व अन्य घरेलू उपयोग की सामग्री व कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान, संस्थान ने बताया कि दोनों कन्याओं के विवाह 29 तारीख को संपन्न होंगे।
इस वर्ष 34 कन्याओं के विवाह में सहयोग
महिला सभा की वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी शशि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान इस वर्ष अब तक 34 जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में सहयोग कर चुका है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बेटियों की शादी में मदद करना संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है।
वहीं डॉ. जमुना शर्मा ने बताया कि देवउठान एकादशी के बाद से अब तक 6 कन्याओं के विवाह में सहायता दी जा चुकी है और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी।
विधवा सहायता, शिक्षा और मेडिकल सहयोग में भी सक्रिय
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा ने कहा कि सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान समाज upliftment के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान-
- विधवा महिलाओं की सहायता
- जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा
- गरीबों के इलाज और मेडिकल सहायता
- और अन्य सामाजिक कार्यों
में भी सक्रिय रूप से कार्य करता है। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।
संस्थान के पदाधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से सचिव नारायण प्रसाद शर्मा, दिवाकर आचार्य, सुरेंद्र मुकुट वाले, पंकज शर्मा, योगेश आवा, डॉ. उमा शर्मा, शशि शर्मा, साधना शर्मा, निधि शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम के अंत में दोनों कन्याओं और उनके परिजनों ने संस्थान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। परिवारों ने कहा कि इस सहयोग से उनकी शादी की तैयारियों में अत्यधिक मदद मिली है। समाज के लोगों ने भी संस्थान से भविष्य में ऐसी सेवाएं जारी रखने की अपेक्षा जताई।

