Mainpuri News: अंतर-जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 10 चोरी की बाइकें बरामद – चार बदमाश गिरफ्तार

Mainpuri News: अंतर-जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 10 चोरी की बाइकें बरामद – चार बदमाश गिरफ्तार

Mainpuri News: मैनपुरी पुलिस ने अंतर-जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से कई जिलों में सक्रिय था और लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के पीछे मुख्य रूप से यही नेटवर्क काम कर रहा था।

विशेष अभियान में मिली सफलता

मैनपुरी जिले की पुलिस ने एक योजनाबद्ध ऑपरेशन में इस संगठित गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी, कुरावली ने किया।
यह ऑपरेशन इतनी सूझबूझ से चलाया गया कि पुलिस ने मौके पर ही गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ लिया और चोरी की 10 बाइकें भी बरामद कर लीं।

घने जंगल में दबिश, चार बदमाश पर काबू

पुलिस ने यह कार्रवाई ग्राम काजिलपर के घने जंगलों में की, जहाँ मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने अचानक छापेमारी की। इसी दौरान चारों बदमाश चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ पकड़े गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  • विष्णु उर्फ अर्जुन (मैनपुरी)
  • आकाश (मैनपुरी)
  • ताज उर्फ छोटे (इटावा)
  • मौमीन (इटावा)

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न जिलों में प्लानिंग करके बाइक चोरी करते थे और उन्हें ऊँचे दामों पर बेचते थे। उनका नेटवर्क कई क्षेत्रों में फैला हुआ था और यह गिरोह अक्सर नए अवसरों की तलाश में घूमता रहता था।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर BNS 2023 की धाराएँ 317(2), 317(5), 318(4), 338, 336(3), 340, 35 और 106 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये धाराएँ चोरी, धोखाधड़ी, ठगी, संपत्ति संबंधी अपराध और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर मामलों से जुड़ी हैं, जिनमें कठोर सजा का प्रावधान है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जाँच जारी है, साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह के अन्य सदस्य किन क्षेत्रों में सक्रिय थे। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)