
Kushinagar News: NH-28 पर सड़क हादसा- बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, छह की मौत
Kushinagar News: कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के पकवाइनार स्थित NH-28 पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और दूसरी लेन में घुसते हुए कई वाहनों से टकरा गया। हादसे में लगभग आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऐसे हुआ हादसा
आंखोंदेखी के मुताबिक, एक बुजुर्ग हाईवे पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रहा ट्रेलर उन्हें बचाने के प्रयास में अचानक मुड़ गया। यह मोड़ इतना तेज था कि चालक संतुलन खो बैठा और ट्रेलर सीधे दूसरी लेन में घुस गया।
यहां चलते ट्रैक्टर, ई-रिक्शा और बाइक को उसने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर की भयावहता ऐसी थी कि ट्रैक्टर और ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने घायल लोगों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।
घायलों को CHC कसया और जिला अस्पताल भेजा गया
सूचना मिलते ही कसया पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को तत्काल कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया।
हालत गंभीर होने पर कई घायलों को जिला अस्पताल कुशीनगर रेफर किया गया।
पुलिस मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना देने में जुटी है।
पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा सड़क पार करते बुजुर्ग को बचाने की कोशिश में चालक का संतुलन बिगड़ने से हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

