Kasganj BLO Death: SIR ड्यूटी के दौरान BLO रोहताश की मौत से गुस्सा, शिक्षकों ने निर्वाचन आयोग पर कार्यभार बढ़ाने का लगाया आरोप

Kasganj BLO Death: SIR ड्यूटी के दौरान BLO रोहताश की मौत से गुस्सा, शिक्षकों ने निर्वाचन आयोग पर कार्यभार बढ़ाने का लगाया आरोप

Kasganj BLO Death: कासगंज में एसआईआर प्रक्रिया के तहत ड्यूटी निभा रहे बीएलओ की इलाज के दौरान मौत की खबर से शिक्षा विभाग और बीएलओ समुदाय में गहरा शोक और आक्रोश फैल गया है। कम्पोजिट विद्यालय देवरी, विकास खंड सोरों में तैनात अध्यापक और बीएलओ रोहताश कुमार ने फरीदाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत

रोहताश कुमार को ग्राम प्रहलादपुर, भाग संख्या 132 का बीएलओ बनाया गया था। 29 नवम्बर 2025 को एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत गणना प्रपत्र एकत्रित करते समय उन्हें अचानक चक्कर आ गया और वे विद्यालय परिसर में ही जमीन पर गिर पड़े। घर लाने पर उनकी स्थिति और गंभीर हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें फरीदाबाद स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आज उपचार के दौरान उनकी मौत की जानकारी सामने आई।

सहकर्मियों ने बताया काम का अधिक दबाव

साथी अध्यापकों का कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बीएलओ पर अत्यधिक कार्यभार और लगातार मानसिक तनाव का दबाव था।
उनके अनुसार, रोहताश कुमार पिछले कई दिनों से थकान और तनाव के कारण शारीरिक रूप से कमजोर हो गए थे, और इसी दबाव ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया।

मौत की खबर मिलते ही जिले के कई शिक्षकों और बीएलओ ने उनके आवास जाकर परिजनों को सांत्वना दी।

निर्वाचन आयोग पर सवाल

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने रोहताश की मौत पर दुख जताते हुए निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया की समय सीमा 4 दिसम्बर से बढ़ाकर 11 दिसम्बर कर दी गई है, लेकिन यदि यह फैसला समय रहते लिया जाता तो बीएलओ पर अत्यधिक दबाव नहीं बनता।

देवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि देरी से लिए गए निर्णयों के कारण बीएलओ साथियों पर अनावश्यक तनाव बढ़ा और अब अचानक हो रही मौतों की कोई जवाबदेही तय नहीं की जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)