Kanpur Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, तीन यात्रियों की मौत, 25 से अधिक घायल

Kanpur Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, तीन यात्रियों की मौत, 25 से अधिक घायल

Kanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कई यात्रियों की जान संकट में पड़ गई। बिल्हौर के अरौल थाना क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। पलटते ही बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर यात्रियों की चीख-पुकार गूंजने लगी।

तीन यात्रियों की मौत, 25 से अधिक घायल

हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे तक उड़ गए। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस पहचान कराने के प्रयास में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से बिहार जा रही यह डबल डेकर बस मंगलवार सुबह अरौल थाना क्षेत्र से गुजर ही रही थी कि अचानक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। कुछ ही सेकंडों में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस और राहत दल ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया गया।

15 गंभीर घायलों को हैलट अस्पताल रेफर

चिकित्सकों ने जांच के बाद 15 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया है। अन्य घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)