
Jaunpur News: ग्राम औकां में शहीद स्मारक के पास वॉटर टैंक निर्माण पर विवाद, ग्रामीणों में रोष
Jaunpur News: विकास खंड बक्शा के ग्राम पंचायत औकां में अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में स्थापित सिलाफट के ठीक पास वॉटर टैंक का निर्माण किए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शहीदों की स्मृति स्थल के पास सरकारी निर्माण कार्य किया जाना, उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ है।
ग्राम प्रधान व सचिव पर अनसुनी का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव रविशंकर यादव से कई बार इस निर्माण को रोकने की मांग की, लेकिन बावजूद इसके काम लगातार जारी रहा। ग्रामीणों के अनुसार उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
नाराज़ ग्रामीणों ने मामले की जानकारी एसडीएम बदलापुर को दी। शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए बीडीओ बक्शा को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासनिक हस्तक्षेप की उम्मीद में ग्रामीण निर्माण कार्य को शीघ्र रोकने की मांग कर रहे हैं।
“शहीदों का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं” — ग्रामीण
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहीद स्मारक के आसपास किसी भी प्रकार का सरकारी निर्माण करना संवेदनहीन निर्णय है। ग्रामीणों का स्पष्ट मत है कि यह स्थान देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति से जुड़ा है, और इसके पास इस तरह का निर्माण कार्य किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

