
Jaluan News: अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में पलटा, किसान की मौत – महिला गंभीर रूप से घायल
Jaluan News: जालौन जिले के महेवा गांव के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जब खेत की बुवाई करने जा रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इस हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ ट्रैक्टर पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्कूली बच्चों को बचाने में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूली बच्चों को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। बताया गया कि महेवा निवासी धीरेन्द्र (30 वर्ष) पुत्र जगराम अपने खेत की बुवाई के लिए ट्रैक्टर से जा रहे थे। उनके साथ एक महिला भी सवार थी। जब वे कदौरा-हमीरपुर रोड के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे बच्चों को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।
पुलिस को दी सूचना
हादसा होते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर में दबे दोनों घायलों को बाहर निकाला। तत्काल एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने किसान धीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य किया। पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिर भी हादसे की खबर मिलते ही मृतक किसान के परिजन अस्पताल पहुंचे।

