Hapur News: हापुड़ में गेमिंग एप के नाम पर 25 लाख की ठगी युवक कंगाल, साइबर ठगों पर मामला दर्ज

Hapur News: हापुड़ में गेमिंग एप के नाम पर 25 लाख की ठगी युवक कंगाल, साइबर ठगों पर मामला दर्ज

Hapur News: जिले में ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर बड़ा ठगी कांड सामने आया है। एक युवक को कम निवेश में ज्यादा कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने कुल 25 लाख रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने बाबूगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर दिखा आकर्षक विज्ञापन

गांव चक्रसैनपुर निवासी अजय ने बताया कि 07 जुलाई 2025 को उसने सोशल मीडिया पर एक गेमिंग एप का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दावा किया गया था कि कम निवेश कर एक ही दिन में मोटी कमाई की जा सकती है। लालच में आकर अजय ने पहले 3,000 रुपये लगाए, लेकिन पूरा पैसा हार गया। इसके बाद उसने फिर 3,000 और 2,000 रुपये निवेश किए, पर हर बार नुकसान ही हुआ।

हार के बाद भी नहीं रुका… उधार लेकर बढ़ाता रहा दांव

लगातार नुकसान होने के बावजूद अजय ने पैसे वापस पाने की उम्मीद में उधार लेकर निवेश करना जारी रखा। लगातार हार से उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई, लेकिन गेमिंग एप की लालच भरी रणनीति में फँसकर वह दांव लगाता रहा।

अजय ने बताया कि उसके पिता की जमीन का एचपीडीए द्वारा अधिग्रहण किया गया था, जिसके बदले उनके खाते में 22 लाख रुपये जमा हुए थे। परिवार इन पैसों से मकान बनवाने की योजना में था, लेकिन अजय ने पिता को विश्वास में लेकर सारी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा ली और पूरी रकम गेमिंग एप में लगा दी।

कभी जीत, ज्यादा हार… कुल 25 लाख रुपये लुटाए

पीड़ित के अनुसार गेमिंग एप में प्रतिदिन यूपीआई पेमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये थी, जिसे वह रोज़ पूरा इस्तेमाल करता था। कभी-कभी वह 12 लाख रुपये तक जीत चुका था, लेकिन अंत में सब कुछ हार गया। कई दिनों तक हुए लगातार लेन-देन और दांव के चलते कुल मिलाकर 25 लाख रुपये उसकी जेब से निकल चुके थे।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

15 नवंबर 2025 को अजय के पास एक संदिग्ध मैसेज आया, जिसके बाद उसे बड़े पैमाने पर ठगी का एहसास हुआ। उसने तुरंत सचेत पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और बाबूगढ़ थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)