Hapur News: वेंकेटेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गायब, गंगा किनारे बाइक मिलने से फैली सनसनी

Hapur News: वेंकेटेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गायब, गंगा किनारे बाइक मिलने से फैली सनसनी

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की तीर्थनगरी ब्रजघाट में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। वेंकेटेश्वरा यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के प्रोफेसर आकाश भारद्वाज की बाइक गंगा किनारे संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली, जबकि प्रोफेसर खुद कहीं लापता हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजन और पुलिस गहरी चिंता में हैं और किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।

सुबह घर से निकले, दोपहर तक फोन हुआ बंद

जानकारी के अनुसार, लापता प्रोफेसर की पहचान आकाश भारद्वाज, निवासी भौइच गांव (थाना शिकारपुर, जनपद बुलंदशहर) हाल पता मान सरोवर कॉलोनी, गजरौला (जनपद अमरोहा) के रूप में हुई है। वह मुरादाबाद की वेंकेटेश्वरा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह वह हमेशा की तरह घर से निकले थे। दोपहर में परिजनों ने जब उनसे बात करने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। कई बार कॉल करने के बावजूद फोन न लगने पर परिजन चिंतित हो गए और तुरंत सक्रिय हो गए।

मोबाइल की अंतिम लोकेशन ब्रजघाट में मिली

परिजन तुरंत गजरौला पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से प्रोफेसर के मोबाइल की अंतिम लोकेशन ब्रजघाट में ट्रेस की। लोकेशन की पुष्टि होते ही गजरौला पुलिस, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और परिजन संयुक्त रूप से उनकी तलाश में जुट गए।

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को गंगा नदी के पास झाड़ियों में प्रोफेसर की बाइक खड़ी मिली। हालांकि बाइक मिलने के बाद भी प्रोफेसर का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके चलते परिजनों के बीच दहशत बढ़ गई है। परिजन आशंका जता रहे हैं कि मामला सामान्य लापता होने का नहीं, बल्कि इससे कहीं ज्यादा गंभीर हो सकता है।

कोतवाली प्रभारी का बयान

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया, “पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। गंगा किनारे, जंगल क्षेत्र और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पूरी घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी।”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)