
Hapur News: सिपाही पति पर दहेज उत्पीड़न और देवर पर छेड़छाड़ के आरोप, महिला थाने में मुकदमा दर्ज
Hapur News: पिलखुवा में एक महिला ने अपने सिपाही पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया और जान से मारने की कोशिश की गई।
शादी के कुछ समय बाद ही शुरू हुआ उत्पीड़न
पीड़िता के अनुसार उसकी शादी 4 दिसंबर 2022 को मेरठ जिले के मोदीपुरम थाना क्षेत्र के गांव राशनपुर डौरली निवासी नवनीत उर्फ सानू से हुई थी। नवनीत इस समय मुरादाबाद पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है।
आरोप है कि शादी के बाद कुछ ही समय में पति नवनीत, ससुर हरकेश, सास शीला, देवर अमर उर्फ सोनू और ममिया ससुर-सास ने दहेज कम लाने का ताना देना शुरू कर दिया और अतिरिक्त 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर पीड़िता को गाली-गलौच और मारपीट का सामना करना पड़ा।
देवर पर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का आरोप
महिला का कहना है कि पति की गैरमौजूदगी में देवर अमर उर्फ सोनू उसके साथ अश्लील हरकत करता था और छेड़छाड़ करता था। जब उसने इसकी शिकायत ससुराल में की तो उल्टा उसकी ही पिटाई की गई। इतना ही नहीं, उसका गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की गई।
पति पर अवैध संबंध और क्रूरता का भी आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति के किसी महिला कांस्टेबल से अवैध संबंध हैं। जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो पति ने उसे तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी दी। आरोप है कि पति ने उसे बेरहमी से पीटा, बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और कमरे में बंद कर भूखा-प्यासा रखा। महिला ने दावा किया कि उसने इस घटना की सूचना UP-112 पर दी थी, लेकिन पति के पुलिसकर्मी होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई।
9 अगस्त 2025 को घर से निकालने का आरोप, मुकदमा दर्ज
पीड़िता का कहना है कि 9 अगस्त 2025 को दहेज की मांग को लेकर पति और ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह महिला थाने पहुंची और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

