Hapur News: युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Hapur News: युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव फुल्डेरा निवासी सचिन नामक युवक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। घटना के बाद से युवती और आरोपी दोनों ही लापता हैं।

19 नवंबर की सुबह करीब 10:30 बजे युवती अचानक घर से गायब हो गई। परिवार ने आसपास के इलाकों में उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

18 नवंबर से सचिन भी है लापता

परिजनों का कहना है कि आरोपित सचिन अपनी बहन के साथ गाजियाबाद में रहता है। जब परिवार ने उसकी बहन से संपर्क किया, तो उसने बताया कि 18 नवंबर से सचिन भी घर से गायब है। इससे परिवार का शक और गहरा हो गया कि युवक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया है। युवती के भाई ने इस संबंध में थाना देहात पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

तहरीर के आधार पर पुलिस ने सचिन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

उन्होंने कहा, “भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती और आरोपी दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।”

पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डीटेल्स के आधार पर दोनों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)