
Lucknow News: लखनऊ में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर ठगी और मारपीट का आरोप, 10 लाख लेकर नहीं दी नौकरी
Lucknow News: राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ पर मेडिकल विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और महिला से मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पारा थाना पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता और उसका परिवार किसी अप्रिय घटना की आशंका से डरे हुए हैं।
10 लाख लेकर नौकरी का भरोसा, लेकिन मिला धोखा
पारा क्षेत्र निवासी मधू शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि नवंबर 2020 में इलाज के दौरान उनकी मुलाकात बलरामपुर अस्पताल के डॉ. नर नारायण उपाध्याय से हुई। बातचीत में बेरोजगारी का जिक्र आने पर डॉक्टर ने मेडिकल विभाग में बाबू की नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और ऊंचे संपर्क का हवाला देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। दिसंबर 2021 से पीड़िता ने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर यह रकम आरोपी की पत्नी गिरजा उपाध्याय के बैंक खाते में किस्तों में भेजी, जबकि शेष 7.10 लाख रुपये नकद दिए।
विरोध पर सुनसान जगह बुलाकर हमला
पीड़िता का कहना है कि नौकरी के बारे में पूछने पर डॉक्टर बार-बार टालमटोल करता रहा और अलग-अलग नंबर से कॉल कर कहता कि उसने कई लोगों से लाखों रुपये लिए हैं तथा अधिकारियों से बात चल रही है। 8 जून की शाम आरोपी ने महिला को गणेश होटल के पास सुनसान जगह बुलाया, जहां गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और बाल खींचने की घटना हुई। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला।
पुलिस जांच में जुटी
पारा थाना पुलिस ने ठगी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक लेनदेन और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी ने अन्य लोगों से भी इसी तरह पैसे लेकर नौकरी का झांसा दिया था।

