Goa Night Club Fire: खचाखच भरे डांस फ्लोर पर मची अफरा-तफरी, 25 की मौत – प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई दर्दनाक दास्तां

Goa Night Club Fire: खचाखच भरे डांस फ्लोर पर मची अफरा-तफरी, 25 की मौत – प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई दर्दनाक दास्तां

Goa Night Club Fire: गोवा के नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में लगी भीषण आग ने शनिवार रात भयावह रूप ले लिया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। आग लगने के समय क्लब में मौजूद लोगों ने उस रात के खौफनाक पलों को याद करते हुए बताया कि वीकेंड होने की वजह से क्लब में असामान्य रूप से ज्यादा भीड़ थी।

डांस फ्लोर पर 100 लोग, आग ने मचाई दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते समय डांस फ्लोर पर लगभग 100 लोग मौजूद थे। अचानक उठी लपटों को देखकर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग खुद को बचाने के लिए नीचे की ओर बने किचन की तरफ भागे, लेकिन वहां जाकर कर्मचारी सहित फंस गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

पुलिस का कहना है कि सिलेंडर फटने की वजह से आग भड़की। यह घटना शनिवार आधी रात के बाद हुई। वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि आग क्लब की पहली मंजिल से उठी, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक डांस कर रहे थे। अचानक उठी लपटों ने पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया।

हैदराबाद की पर्यटक फातिमा शेख ने बताया कि जैसे ही आग की लपटें दिखीं, लोग घबराकर बाहर भागने लगे। क्लब से बाहर निकलते ही पता चला कि पूरा परिसर आग की चपेट में है। उन्होंने कहा कि वीकेंड होने के कारण क्लब पूरी तरह भरा हुआ था और डांस फ्लोर लोगों से ठसाठस भरा हुआ था।

फातिमा के अनुसार, आग लगने के बाद कई लोग घबराहट में नीचे की ओर भागे और ग्राउंड फ्लोर पर बने रसोईघर में पहुंचे, लेकिन वहीं फंसकर रह गए।

दमकल विभाग की चुनौतियाँ

अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्लब की ओर जाने वाली संकरी गलियों की वजह से दमकलकर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग पर काबू पाने में यह सबसे बड़ी बाधा साबित हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित ज्यादातर ग्राउंड फ्लोर पर फंसे रहे, जहां दम घुटने की वजह से अधिकांश लोगों की जान चली गई।

पुलिस ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नाइट क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)