
रायपुर में DSP कल्पना वर्मा पर सनसनीखेज आरोप: प्यार, धोखा और करोड़ों की वसूली का मामला उजागर
DSP Kalpana Verma scandal: छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस विभाग की साख को झकझोर देने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी ने महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर रिश्वत मांगने, ब्लैकमेलिंग करने और करोड़ों रुपये की वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। कारोबारी का आरोप है कि अधिकारी ने पहले उनसे नजदीकियां बढ़ाईं, फिर शादी का आश्वासन देकर आर्थिक रूप से उनका शोषण किया। मामले के सामने आते ही शहर में हलचल मच गई है। वहीं डीएसपी कल्पना वर्मा ने इन सभी आरोपों को गलत बताते हुए जांच में सहयोग का आश्वासन दिया है।
रिश्ते की आड़ में करोड़ों की उगाही का आरोप
व्यापारी दीपक टंडन ने बताया कि उनकी मुलाकात डीएसपी कल्पना वर्मा से वर्ष 2021 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और इसी दौरान अधिकारी ने उनसे पैसों की मांग शुरू कर दी।
पीड़ित के अनुसार, लगातार दबाव में उन्होंने डीएसपी को दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम दे दी। इसके अलावा कई महंगी वस्तुएं भी भेंट कीं, जिसमें शामिल हैं:
- 12 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी
- 5 लाख रुपये की सोने की चेन और टॉप्स
- 1 लाख रुपये का ब्रेसलेट
- एक इनोवा क्रिस्टा कार
व्यापारी का दावा है कि यह सब अधिकारी द्वारा रिश्ते और शादी के झांसे में रखकर कराया गया।
होटल को अपने नाम कराने का आरोप
इस पूरे विवाद में सबसे गंभीर आरोप यह है कि व्यापारी के रायपुर स्थित वीआईपी रोड वाले होटल को भी डीएसपी ने अपने नाम करवा लिया।
दीपक टंडन ने कहा कि पहले होटल को अधिकारी ने अपने भाई के नाम कराया, बाद में 30 लाख रुपये खर्च कर कानूनी रूप से अपने नाम करा लिया। इससे आर्थिक धोखाधड़ी के आरोप और गहरे हो गए हैं।
फर्जी केस में फंसाने की धमकी का दावा
व्यापारी ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने बढ़ती वित्तीय मांगों का विरोध किया, तो उन पर उलटा दबाव बनाया गया।
दीपक के अनुसार, डीएसपी ने धमकी दी कि यदि उन्होंने शिकायत वापस नहीं ली, तो उन्हें फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा।
पीड़ित ने खम्हारडीह थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस को व्हाट्सऐप चैट, सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेज सबूत के रूप में सौंपे हैं। कल्पना वर्मा 2016-17 बैच की डीएसपी हैं और मामला सामने आने के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं।
DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों का खंडन किया
विवाद बढ़ने के बाद डीएसपी कल्पना वर्मा की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि व्यापारी द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं।
पुलिस विभाग ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच शुरू कर दी गई है। जांच टीम जल्द ही सभी तथ्य और सबूतों का मूल्यांकन कर रिपोर्ट तैयार करेगी।

