
Cyclonic Ditwah: चक्रवात ‘दित्वाह’ से दक्षिण भारत में हाई अलर्ट- तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में तेज़ बारिश– श्रीलंका में 150 से अधिक मौतें
Cyclonic Ditwah: बे ऑफ बंगाल में बना चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ तेज़ी से उत्तर की ओर बढ़ रहा है और तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के बेहद करीब पहुंच चुका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार तूफान का लैंडफॉल आज होने की संभावना है। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के बीच तीनों राज्यों में प्रशासनिक तैयारी बढ़ा दी गई है। तमिलनाडु में कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की जा रही है, जिसके चलते रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
तमिलनाडु में रेड-ऑरेंज अलर्ट, तट से बेहद करीब पहुंचेगा तूफान
IMD ने बताया कि दित्वाह फिलहाल ‘साइक्लोनिक स्टॉर्म’ की तीव्रता पर बना हुआ है और इसके और अधिक मजबूत होने के संकेत नहीं दिख रहे। मौसम विभाग के अनुसार यह रविवार सुबह तट से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा, जबकि रविवार शाम तक इसकी दूरी घटकर 25 किलोमीटर हो सकती है। इस संभावित खतरनाक स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और समुद्र तटों से दूर रहने की अपील की है।
श्रीलंका में दित्वाह का कहर, 150 से अधिक मौतें
दित्वाह ने भारत पहुंचने से पहले श्रीलंका में तबाही मचाई है। देश के कई हिस्सों में भूस्खलन, बाढ़ और भारी विनाश के बाद सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया है। श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र (DMC) द्वारा शनिवार शाम 7 बजे जारी अपडेट के अनुसार अब तक 153 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 191 लोग लापता हैं। कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, सड़कें टूट गई हैं और हवाई यातायात भी गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक भी एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं क्योंकि कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन सागर बंधु’
श्रीलंका में बढ़ते संकट के बीच भारत ने राहत और बचाव के लिए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है। इंडियन नेवी के INS विक्रांत से दो चेतक हेलिकॉप्टरों को बचाव कार्य में लगाया गया है। श्रीलंका एयरफोर्स के कर्मी भी इन ऑपरेशंस में शामिल हैं। अब तक 27 टन राहत सामग्री श्रीलंका पहुंचाई जा चुकी है, जबकि NDRF की दो अर्बन सर्च एंड रेस्क्यू टीमें, जिनमें 80 कर्मी शामिल हैं, वहां तैनात की गई हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारतीय और श्रीलंकाई टीम संयुक्त रूप से सर्च और रेस्क्यू मिशन चला रही हैं।
दक्षिण भारत के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
IMD ने चेतावनी दी है कि 30 नवंबर की सुबह तक तूफान तमिलनाडु–पुडुचेरी तट के समानांतर आगे बढ़ता रहेगा। इस दौरान कडलूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुरै, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, पुडुचेरी-कराईकल, थंजावुर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, रानीपेट, वेल्लोर, धर्मपुरी, डिंडीगुल और थेनी जैसे जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करें।
47 फ्लाइट्स रद्द
चक्रवात दित्वाह के प्रभाव के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर भी संचालन बाधित हुआ है। रविवार के लिए कुल 47 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिनमें 36 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। मौसम लगातार खराब बना हुआ है और अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है। यात्रियों से कहा गया है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी एयरलाइंस से उड़ानों की ताज़ा जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

