Chandauli News: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंदा, बिजली के पोल व दीवार से टकराई – घायल की इलाज के दौरान मौत

Chandauli News: अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंदा, बिजली के पोल व दीवार से टकराई – घायल की इलाज के दौरान मौत

Chandauli News: चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। निदिलपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने साइड से गुजर रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार को रौंदने के बाद कार बिजली के पोल से टकराती हुई आगे दीवार में जा घुसी।

गंभीर रूप से घायल उपेंद्र सिंह की अस्पताल में मौत

इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान धानापुर क्षेत्र के नेकनामपुर गांव निवासी 57 वर्षीय उपेंद्र सिंह पुत्र प्रभुनाथ सिंह के रूप में हुई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद उपेंद्र सिंह के मुंह से खून की उल्टी होने लगी थी, जिससे उनकी स्थिति बेहद नाजुक हो गई थी। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

कार चालक फरार

दुर्घटनाग्रस्त कार का पंजीकरण नंबर UP65EX5934 है। सूचना मिलते ही धानापुर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

थाना प्रभारी के अनुसार, फरार कार चालक की पहचान वाराणसी निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई जारी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)