
Bulandshahr News: किशोर को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल – दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Bulandshahr News: बुलंदशहर में किशोर को पेड़ से बांधकर लाठी से बेरहमी से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार बताया जा रहा है। यह घटना चोला थाना क्षेत्र की है, जहां दबंगों द्वारा तालिबानी अंदाज में किशोरों को पीटने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं।
5 दिन पहले खुर्जा में भी हुआ था ऐसा ही मामला
यूपी के बुलंदशहर में दबंगों का तालिबानी कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 दिन पूर्व खुर्जा में चोरी के शक में दबंगों ने एक किशोर को पेड़ से बांधकर पीटा था और पुलिस ने उसे मुक्त कराया था। अब चोला थाना क्षेत्र के गांव नैथला से ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है।
मछली तालाब से निकालने पर खींचकर पीटा गया किशोर
घटना के अनुसार, गांव नैथला में एक किशोर को मछली तालाब से निकालने पर दबंगों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और लाठी से जमकर पीटा। वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक आरोपी किशोर के दोनों हाथ पकड़कर पेड़ की ओर खींचे हुए है, जबकि दूसरा आरोपी लगातार लाठी से प्रहार कर रहा है। तीसरा युवक, जो दिव्यांग बताया जा रहा है, इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा है। पिटाई की तीव्रता से किशोर रोता-बिलखता दिखाई दे रहा है।
तीन के खिलाफ FIR, दो गिरफ्तार
सिकंद्राबाद के CO भास्कर मिश्रा ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद तीन आरोपियों- चन्द्रशेखर पुत्र महेश कालिया, महेश उर्फ गोलू, सुमन्त पुत्र मुरली निवासी नैथला हसनपुर के खिलाफ चोला थाने में FIR दर्ज की गई है।
बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चन्द्रशेखर और महेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सुमन्त फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

