
Bulandshahr News: सिपाही से ऑनलाइन गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर 10 लाख की ठगी, Facebook फ्रेंड बनकर किया धोखाधड़ी
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोशल मीडिया फ्रेंडशिप के नाम पर एक बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है। नरौरा में PRV पर तैनात एक सिपाही को फेसबुक फ्रेंडशिप महंगी पड़ गई, जहां एक महिला फेसबुक फ्रेंड ने उसे ऑनलाइन गोल्ड इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर करीब 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित सिपाही की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज हो गई है।
फेसबुक पर दोस्ती, बातचीत और फिर शुरू हुआ ठगी का खेल
जानकारी के अनुसार, सिपाही सनी पंवार ने बताया कि जून माह में उसकी फेसबुक पर अंशु जाखड़ से दोस्ती हुई। दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी। इसी दौरान महिला ने सिपाही को मोटे मुनाफे का लालच देकर ऑनलाइन गोल्ड इन्वेस्टमेंट में पैसे लगाने को कहा।
26 जून 2025 को अंशु जाखड़ ने सिपाही को एक लिंक भेजा और श्रीराम इंटरप्राइजिस बैंक नाम IDFC FIRST Bank की आईडी में 51,000 रुपये जमा करवाए। इसके बाद कई बार अलग-अलग खातों में लाखों रुपये गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर डलवाए गए।
38.70 लाख रुपये का फर्जी अमाउंट दिखाकर मांगी गई फीस
कुछ दिनों बाद ठग महिला ने गोल्ड इन्वेस्टमेंट लिंक पर एक 38 लाख 70 हज़ार रुपये का फर्जी अमाउंट दिखाया। इसके बदले पैसे निकालने के लिए 20% फीस बताकर पीड़ित से करीब 7 लाख 70 हज़ार रुपये और जमा करा लिए।
इसके बाद अचानक गोल्ड इन्वेस्टमेंट आईडी बंद हो गई और आरोपी महिला ने अपना फेसबुक अकाउंट भी लॉक कर दिया। तब जाकर सिपाही को समझ आया कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है।
FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित सिपाही ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की, जहां अंशु जाखड़ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और आरोपित की तलाश में लगी है।
यह मामला सोशल मीडिया फ्रॉड का एक और खौफनाक उदाहरण है, जिसमें विश्वास और भावनाओं का फायदा उठाकर बड़ी रकम ठग ली गई।

