Bihar News: सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही बड़ी कार्रवाई, बेगूसराय में एनकाउंटर में कुख्यात शिवदत्त राय घायल

Bihar News: सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही बड़ी कार्रवाई, बेगूसराय में एनकाउंटर में कुख्यात शिवदत्त राय घायल

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। दो दिन पहले तेघड़ा में हुए एनकाउंटर के बाद, अब साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

गुरुवार देर रात मल्हीपुर और शालिग्रामी गांव के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की ओर से घटना पर आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।

यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है, जब हाल ही में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को नीतीश कुमार सरकार में गृह विभाग का प्रभार सौंपा गया है। लगभग दो दशक बाद गृह मंत्रालय नीतीश कुमार से हटाकर सम्राट चौधरी को दिया गया है, जिसके बाद कानून-व्यवस्था पर तुरंत एक्शन देखने को मिल रहा है।

गुप्त सूचना पर सर्च ऑपरेशन

जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी शिवदत्त राय मल्हीपुर इलाके में हथियार खरीदने आने वाला है। सूचना मिलते ही एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी।

पुलिस टीम जैसे ही शालीग्राम गांव के पास पहुंची, दो बाइक पर सवार लगभग छह बदमाशों ने पुलिस पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसी दौरान एक गोली शिवदत्त राय की जांघ में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाकर उसके पाँच साथी अंधेरे का सहारा लेकर फरार हो गए।

निशानदेही पर छापेमारी, हथियार और अवैध सामान बरामद

घायल अपराधी से प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने इलाके में एक घर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध सामान बरामद किया। इसमें – 9 पिस्टल, भारी मात्रा में कफ सिरप, नकद राशि अन्य अवैध सामान शामिल है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपराधियों की ओर से 6–7 राउंड गोलियां चलाई गईं, जबकि पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड फायरिंग की।

कई गंभीर मामलों में था वांटेड शिवदत्त राय

पुलिस के अनुसार शिवदत्त राय तेघड़ा के धनकौल पंचायत के सरपंच पुत्र की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है और करीब दो वर्षों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कई और गंभीर मामले भी दर्ज हैं।

पुलिस अब उसके फरार साथियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर रही है। बेगूसराय में लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि पुलिस और एसटीएफ अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)