Bihar News: नीतीश कुमार फिर चुने गए JDU विधायक दल के नेता, सम्राट–विजय की जोड़ी भी दोबारा बनेगी डिप्टी सीएम

Bihar News: नीतीश कुमार फिर चुने गए JDU विधायक दल के नेता, सम्राट–विजय की जोड़ी भी दोबारा बनेगी डिप्टी सीएम

Bihar News: राज्य की राजनीति में चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो गया है। पटना स्थित मुख्यमंत्री निवास पर हुई JDU विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से जेडीयू विधानमंडल दल का नेता चुना गया। बैठक में पार्टी नेताओं ने उन्हें दोबारा नेतृत्व सौंपने पर सहमति जताई और राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की।

JDU बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व पर मुहर

सुबह आयोजित इस बैठक में सभी विधायकों की मौजूदगी में नीतीश कुमार को फिर से पार्टी विधायक दल का नेता घोषित किया गया। यह निर्णय मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पार्टी की एकजुटता को दर्शाता है।

JDU की बैठक के बाद 11:30 बजे बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। सम्राट चौधरी को फिर से बिहार बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। विजय कुमार सिन्हा को विधायक दल का उपनेता बनाया गया।

इसका मतलब स्पष्ट है कि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दोबारा बिहार के उपमुख्यमंत्री बनेंगे। यानी वही पुरानी तिकड़ी—नीतीश, सम्राट और विजय—एक बार फिर राज्य की कमान संभालने को तैयार है।

3:30 बजे NDA विधानमंडल दल की संयुक्त बैठक

दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधानमंडल दल की एक संयुक्त बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में गठबंधन के सभी पाँच दलों के विधायक शामिल होंगे। बैठक में औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता घोषित किया जाएगा।

सभी औपचारिक बैठकों के बाद नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे। वहां वे मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इसके तुरंत बाद वे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के समक्ष नई सरकार बनाने का औपचारिक दावा प्रस्तुत करेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)