
Barabanki News: सर्विलांस सेल और थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 30 लाख रुपये के 160 खोए मोबाइल बरामद
Barabanki News: बाराबंकी पुलिस ने एक संयुक्त तकनीकी अभियान के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सर्विलांस सेल और जनपद के विभिन्न थानों की टीमों ने CEIR पोर्टल का उपयोग करते हुए लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के 160 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए।
यह मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए गए, जिससे लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
तेज़ी से कार्रवाई के लिए जारी किए थे विशेष निर्देश
मोबाइल फोन गुम होने और चोरी से संबंधित बढ़ती शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम और थानों को अधिक सक्रिय व तकनीकी रूप से दक्ष तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए थे।
इन्हीं दिशा-निर्देशों के अनुरूप टीमों ने तकनीकी विश्लेषण, IMEI ट्रैकिंग, और लोकेशन-आधारित जांच के माध्यम से मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया।
मालिकों को सौंपे गए मोबाइल, लोगों ने जताया आभार
बरामद मोबाइल फोन को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा वास्तविक स्वामियों को सौंपा गया। अपने लंबे समय से खोए फोन वापस पाकर लोगों ने बाराबंकी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
बाराबंकी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि मोबाइल फोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करें या CEIR पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट करें। यह पोर्टल मोबाइल को ब्लॉक करने, ट्रैक करने और शीघ्र बरामद कराने में अत्यंत प्रभावी साबित होता है।

