Baghpat News: युवती से छेड़छाड़ का मामला, भीड़ ने आरोपी को घसीटकर पहुंचाया पुलिस चौकी
Baghpat News: बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, युवती बाजार से खरीदारी कर जब घर लौट रही थी, तभी एक युवक ने उसे देखकर कथित तौर पर छेड़छाड़ और अभद्रता की। विरोध करने पर युवक ने युवती को गाली-गलौज भी की, जिसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया।
आरोपी को पकड़कर घसीटते हुए ले गई पुलिस चौकी
पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत जमा हो गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने युवक को काबू में कर लिया और जमीन पर घसीटते हुए सीधे पुलिस चौकी की ओर ले गई। बताया जा रहा है कि रास्ते भर लोग आरोपी पर निगरानी रखते हुए उसे नियंत्रित करते रहे।
इस घटना के दौरान कई स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। कुछ ही समय में यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में चर्चा फैल गई।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा
वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक भीड़ के बीच जमीन पर पड़ा है और लोग उसे घसीटते हुए पुलिस चौकी तक ला रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना की वास्तविक स्थिति और मौके पर मौजूद लोगों की पहचान की जा सके।

