
Azamgarh News: शादी समारोहों में सक्रिय अंतर्जनपदीय महिला चोरी गैंग का पर्दाफाश, चार महिलाएँ सोना-नकदी के साथ गिरफ्तार
Azamgarh News: 2 दिसम्बर- आजमगढ़ जनपद के थाना बरदह पुलिस ने सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक की संयुक्त कार्रवाई में उन महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो शादी समारोहों में बधाई गाने के बहाने घरों में प्रवेश कर चोरी को अंजाम देती थीं। क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी थी।
शादी में बधाई गाने के बहाने होती थी चोरी
पुलिस जांच में सामने आया कि यह महिला गैंग विवाह समारोहों में पहुंचकर पहले बधाई गीत गाती थीं, फिर मौका मिलते ही घरों से सोना और नकदी चुरा लेती थीं। इसी तरीके से क्षेत्र में कई चोरियां हो चुकी थीं, जिनकी तलाश में बरदह पुलिस लगातार लगी थी।
मंगलवार सुबह लगभग 11:00 बजे उ0नि0 पुनीत कुमार श्रीवास्तव को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली महिलाएँ भैसकुर गांव की ओर पैदल जा रही हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार महिलाओं ने सिर पर शाल ओढ़ रखी थी। तलाशी में उनके स्वेटर और पर्स से सोने का हार, दो सोने के टॉप्स, और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि वे शादी-ब्याह में गाने के बहाने घरों में घुसकर चोरी को अंजाम देती थीं।
सभी आरोपित मऊ जनपद की निवासी
गिरफ्तार महिलाओं में शामिल हैं-
- सजबुननिशा पत्नी निजामुद्दीन
- रेहाना पत्नी कयामुद्दीन
- सजबुननिशा पत्नी मेहताब
- मर्जिना पत्नी जमालुद्दीन उर्फ धर्मेन्द्र
चारों मऊ जिले के थाना रानीकी सराय क्षेत्र के घुटमा (दरौरा) गांव की रहने वाली हैं। इनमें से सजबुननिशा पर मऊ में पहले से भी चोरी का मुकदमा दर्ज है, जबकि बाकी तीनों पर यह पहला या हालिया मामला है।
मुकदमा दर्ज
पुलिस ने चारों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 378/2025, धारा 305, 317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उमेश चन्द्र यादव, उप निरीक्षक पुनीत कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल पवन कुमार यादव सहित कुल आठ पुलिसकर्मी शामिल रहे।

