
अमन हत्याकांड: दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी दाखिल की
सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत ने 15 दिसम्बर के लिए थाने से रिपोर्ट किया तलब
सुल्तानपुर। अमन यादव अपहरण व हत्याकांड में बृहस्पतिवार को नामजद आरोपी अजय यादव व पवन यादव की तरफ से आत्मसमर्पण करने के लिए अर्जी पेश की गई। सीजेएम नवनीत सिंह ने मामले में संबंधित थाने से 15 दिसम्बर के लिए रिपोर्ट तलब किया है।
चांदा थाने के साढापुर गांव के रहने वाले वादी संदीप यादव ने गत छह दिसम्बर की घटना बताते हुए अपने चचेरे भाई अमन यादव के अपहरण व हत्या के संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वादी ने स्थानीय थाने के नरैनी-सफीपुर के रहने वाले आरोपी मयंक यादव,अजय यादव,विजय यादव,पवन यादव,अजय गुप्ता उर्फ गोलू,दीपक यादव उर्फ राका,शिवम यादव समेत अन्य के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाए है। मामले के आरोपी मयंक यादव, शिवम यादव,दीपक यादव,दुर्गेश यादव जेल जा चुके है,जबकि आरोपी अजय यादव व पवन यादव की तरफ से सरेंडर अर्जी दी गई है।

