सुनील यादव हत्याकांड: वादिनी की प्रोटेस्ट अर्जी कोर्ट में दाखिल

सुनील यादव हत्याकांड: वादिनी की प्रोटेस्ट अर्जी कोर्ट में दाखिल

पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय समेत अन्य को क्लीनचिट मिलने का मामला
सुल्तानपुर। सुनील यादव की हत्या के आरोप से जुड़े मामले में पुलिस के जरिए पेश की गई अंतिम रिपोर्ट पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार की तिथि नियत रही। मामले में वादिनी सरिता यादव ने अपनी प्रोटेस्ट अर्जी पेश कर दिया है। एमपी एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 दिसम्बर की तारीख तय किया है।
चांदा थाने के मदारडीह गांव की रहने वाली वादिनी सरिता यादव ने अपने पति सुनील यादव की हत्या का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक संतोष पांडेय व उनके साले विवेक कुमार मिश्रा निवासी मदारडीह-चांदा एवं सह आरोपी सुशील निषाद के खिलाफ गत आठ जुलाई को स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में विवेचक दीपेंद्र विक्रम सिंह ने आरोपियों को क्लीन चिट देते हुए अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश कर दिया है। जिस पर अदालत ने वादिनी सरिता यादव को अपना पक्ष रखने के लिए पिछली पेशी पर समय दिया था।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)