
Sultanpur News: सरेराह अपहरण और हत्या- CCTV में कैद हुई वारदात, गोमती नदी से बरामद हुआ शव
Sultanpur News: सुलतानपुर के चांदा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात हुई एक खौफनाक वारदात ने पूरे जिले को दहला दिया। साढ़ापुर गांव के रहने वाले 24 वर्षीय अमन यादव का कार सवार बदमाशों ने सरेराह अपहरण कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। अपहरण के बाद अमन की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई और शव को गोमती नदी में फेंक दिया गया। रविवार सुबह इब्राहिमपुर घाट के पास शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई घटनास्थल की दहशतभरी कहानी
जानकारी के अनुसार, अमन यादव शनिवार रात अपने चचेरे भाई को लेने के लिए बाइक से चांदा की ओर जा रहा था। ईशीपुर अरजो के पास अचानक एक कार में सवार 5–6 बदमाशों ने उसकी बाइक को रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश अमन को जबरन कार से उतारकर पास के एक स्कूल के मैदान में ले गए, जहां उसे दौड़ा-दौड़ाकर निर्ममता से पीटा गया। मैदान में कई स्थानों पर खून के धब्बे मिले हैं, जो पिटाई की बर्बरता को दिखाते हैं। लोगों के शोर मचाने पर आरोपी अमन को कार में ठूंसकर वहां से फरार हो गए।
CCTV फुटेज में दिखी पूरी वारदात
घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश अमन की पिटाई कर रहे हैं और बाद में उसे कार में जबरन बैठाकर ले जाते हैं। फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने इब्राहिमपुर घाट के पास गोमती नदी में एक शव देखा और तुरंत सूचना पुलिस को दी। चांदा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान पुष्टि हुई कि शव अमन यादव का ही है। शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई तेज, दो आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए शनिवार रात से ही कई थानों की पुलिस फोर्स ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, हालांकि बदमाश मौके से फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है। घटना में 5–6 लोगों के शामिल होने की आशंका है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

