SP MLA Pooja Pal: सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के छुए पैर, बोलीं- “वे मेरे गार्जियन हैं”

SP MLA Pooja Pal: सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के छुए पैर, बोलीं- “वे मेरे गार्जियन हैं”

SP MLA Pooja Pal: समाजवादी पार्टी से निष्कासित चायल (कौशांबी) विधायक पूजा पाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मौर्य को अपना “गार्जियन” भी बताया। पूजा पाल ने कहा कि आने वाले समय में वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसका निर्णय पार्टी नेतृत्व ही करेगा, लेकिन बीते 18 वर्षों से चली न्याय की लड़ाई में भाजपा ही उनके साथ खड़ी रही है।

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद हुई थीं सपा से बाहर

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान पूजा पाल ने क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद विधानसभा सत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी खुलकर प्रशंसा की थी। इन घटनाओं के बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें निलंबित करते हुए पार्टी से बाहर कर दिया था।

हाल ही में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे थे। इसी दौरान पूजा पाल उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंचीं। मुलाकात के दौरान उन्होंने मौर्य के चरण स्पर्श किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। उन्होंने कहा- “डिप्टी सीएम हमारे बड़े हैं, हमारे गार्जियन हैं। उनके सम्मान के लिए हमेशा खड़ी रहती हूं।”

बिहार चुनाव की जिम्मेदारी की भी की सराहना

पूजा पाल ने उपमुख्यमंत्री मौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी थी और एनडीए की विजय से सभी गौरवान्वित हैं।
राज्यसभा चुनाव में अपनी क्रॉस वोटिंग पर उन्होंने कहा कि क्यों किया था, यह सभी जानते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य-दोनों का परिवार जैसा स्नेह मिला। “हम भी परिवार की तरह उनके साथ जुड़े हुए हैं और जो भी आदेश मिलता है, पूरी निष्ठा से निभाती हूं।”

भाजपा जॉइन करने पर दिया जवाब

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भाजपा जॉइन करेंगी, तो पूजा पाल ने साफ कहा कि “जब जॉइनिंग होगी तब होगी। अभी हम सिर्फ सेवा और काम कर रहे हैं। चुनाव कहां से लड़ना है, यह भी मैं तय नहीं कर सकती। इसका फैसला ऊपर के लोग ही लेंगे।”

उन्होंने आगे कहा- “मैं जिस सोच के साथ आगे बढ़ी हूं, वह सबको पता है। 18 साल की लड़ाई में हम पीड़ित रहे, लेकिन भाजपा ने ही न्याय दिलाया। इसलिए हम उसी के साथ खड़े हैं।”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)