
Mathura News: 6 दिसंबर को शहर में बदला रहेगा ट्रैफिक रूट, कई मार्गों पर डायवर्जन लागू
Mathura News: आगामी कार्यक्रमों और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मथुरा शहर में आज कई महत्वपूर्ण मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने भीड़ और सुरक्षा आवश्यकताओं को देखते हुए वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए हैं। इससे स्थानीय निवासियों और बाहर से आने-जाने वाले लोगों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
प्रमुख मार्गों पर आवाजाही प्रतिबंध
जारी निर्देशों के अनुसार गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी की ओर जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही रोकी गई है और इन्हें एनएच-19 की तरफ मोड़ा जा रहा है। मसानी चौराहा से डीग गेट चौकी की ओर जाने वाले वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है। इन वाहनों को भी एनएच-19 से होकर ही अपने गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति होगी।
भूतेश्वर चौराहा से केजेएस की ओर आने वाले वाहनों को कृष्णानगर, गोवर्धन चौराहा और बस अड्डा की तरफ डायवर्ट किया गया है। वहीं भरतपुर गेट से डीग गेट की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर होलीगेट, चौक बाजार और भैंसवहोरा स्टेट बैंक की ओर भेजा जा रहा है।
भारी वाहनों पर विशेष नियंत्रण
अमरनाथ कट से केजेएस की ओर जाने वाले सभी वाहनों को भूतेश्वर की ओर मोड़ दिया गया है। पोतराकुंड मोड़ एनएच-19 और यादव चौराहे से केजेएस की ओर जाने वाली गाड़ियों की भी एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है। रूपम सिनेमा तिराहे से केजेएस की ओर आने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी।
गोवर्धन चौराहा और भूतेश्वर चौराहा से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को टाउनशिप तिराहे की ओर डायवर्ट किया गया है। मण्डी चौराहा से भारी एवं कमर्शियल वाहनों का कृष्णानगर बिजलीघर की ओर प्रवेश बंद कर दिया गया है।
हाईवे कट से धौली प्याऊ की ओर किसी भी भारी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी। रोडवेज बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है। गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर की ओर बसें नहीं आएंगी और इन्हें मालगोदाम मार्ग से संचालित किया जा रहा है।
शहर के अंदर हल्के वाहनों पर भी पाबंदियाँ
लक्ष्मीनगर से शहर की ओर भारी वाहनों, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि का प्रवेश बंद किया गया है। मछली फाटक से स्टेट बैंक की ओर टेम्पो और ई-रिक्शा की आवाजाही भी प्रतिबंधित है। आवश्यकता पड़ने पर बीएसए तिराहा से भूतेश्वर तिराहा तक सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकी जा सकती है।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि शहर में व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा सके।

