
Mathura News: नगर निगम की करोड़ों की जमीन पर कब्जा, भू-माफियाओं के हौसले बुलंद
Mathura News: मथुरा के जमुना पार स्थित आनंद विहार कॉलोनी के पीछे श्री जी कुंज इलाके में भू-माफियाओं के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। नगर निगम की करोड़ों रुपये मूल्य की कीमती जमीन पर माफिया लगातार अवैध कब्जा करते हुए खुलेआम बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रहे हैं, मानो यह जमीन उनकी निजी संपत्ति हो। मजदूरों से दिन-रात घेराबंदी का काम जारी है, जिससे स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं।
शिकायतों के बावजूद प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
स्थानीय नागरिकों ने कई बार नगर निगम मथुरा-वृंदावन को लिखित शिकायतें भेजीं। इसके साथ ही जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई। लेकिन आज तक न तो जमीन पर फेंसिंग की गई और न ही कब्जाधारियों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया गया।
लोगों का आरोप है कि हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, जबकि ज़मीन पर कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने यह भी खुलासा किया कि इसी क्षेत्र में माफिया पहले भी नगर निगम की जमीन का अवैध बैनामा कर चुके हैं। उन प्लॉट्स को बेचकर मकान भी खड़े करा दिए गए, लेकिन निगम ने न तो उन बैनामों को रद्द कराया और न ही किसी आरोपी पर एफआईआर दर्ज की। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर अब माफिया दूसरी जमीन पर भी कब्जा करने में सक्रिय हो गए हैं।
“कार्रवाई नहीं हुई तो कोई जमीन सुरक्षित नहीं रहेगी” – स्थानीय निवासी
आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में नगर निगम की कोई भी भूमि सुरक्षित नहीं बचेगी। लोगों का आरोप है कि माफिया दबंगई और बाहुबल के दम पर शिकायत करने वालों को धमकाते भी हैं, जिससे आम नागरिक भयभीत हैं। शिकायत करने वालों की सुनवाई भी कहीं नहीं होती।
निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। साथ ही दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई कर भूमि पर स्थायी तार-फेंसिंग लगाकर नगर निगम की संपत्ति को सुरक्षित किया जाए। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार उनकी शिकायतों पर प्रशासन गंभीरता से ध्यान देगा और भू-माफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

