
Ghazipur News: 30 अपराधियों की संपत्ति होगी कुर्क गैंगस्टर एक्ट के तहत शुरू हुई कड़ी कार्रवाई
Ghazipur News: पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रज़ा ने जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसते हुए तीस अपराधियों को सूचीबद्ध कर उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी डॉ. ईरज रज़ा के अनुसार 1 जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 तक जिले में कुल 30 गैंग चिन्हित किए गए हैं। इनमें जनपदीय, अंतरजनपदीय एवं दो अंतरपरिक्षेत्र गैंग भी शामिल हैं।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
एसपी ने बताया कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी चिन्हित बदमाशों पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 के तहत गैंगस्टर एक्ट लगाया जा रहा है।
इन गैंगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर पुलिस निगरानी बढ़ा रही है। अपराधियों द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को भी कुर्क करने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है। अपराध से कमाई गई संपत्ति की पहचान कर उसे कुर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने अपराधियों की सूची भी सार्वजनिक कर दी है।
गाज़ीपुर पुलिस द्वारा जारी बदमाशों की सूची
- अरविंद यादव गैंग, थाना बिरनों – लुटेरा गैंग (IR-45)
- विभाष पांडे उर्फ रिंकू पांडे गैंग, थाना रामपुर मांझा – हत्या/लूट/रंगदारी व वसूली (IR-61)
- रमेश कुमार चौधरी उर्फ छकौड़ी गैंग, थाना रेवतीपुर – गोवंश तस्करी (D-117)
- कामू गैंग, थाना मोहम्मदाबाद – गौवध (D-118)
- वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पहलवान गैंग, थाना मोहम्मदाबाद – मादक पदार्थ तस्करी (D-119)
- खुर्शीद खान उर्फ पप्पू गैंग, थाना दुल्लहपुर – गोवंश तस्करी (D-120)
- अभिषेक यादव उर्फ गोलू गैंग, थाना दिलदारनगर – गोवंश तस्करी (D-121)
- मलखा गैंग, थाना भांवरकोल – गोवंश तस्करी (D-122)
- जावेद कुरैशी गैंग, थाना करंडा – गोवंश तस्करी (D-123)
- मनीष कुमार गैंग, थाना शादियाबाद – नकबजन गैंग (D-124)
- राजा चौहान गैंग, थाना दुल्लहपुर – लुटेरा गैंग (D-125)
- रामकुंवर यादव गैंग, थाना सैदपुर – मादक पदार्थ तस्करी (D-126)
- डब्लू अहमद गैंग, थाना कोतवाली – गोवंश तस्करी (D-127)
- सुधीर कुमार राय गैंग, थाना कोतवाली – मादक पदार्थ तस्करी (D-128)
- मोहम्मद चुन्नू कुरैशी गैंग, थाना शादियाबाद – गौ मांस तस्करी (D-129)
- संजय कुमार श्रीवास्तव गैंग, थाना सुहवल – धोखाधड़ी गैंग (D-130)
“अपराध नहीं छोड़ेंगे तो कार्रवाई और सख्त होगी”: एसपी रज़ा
एसपी डॉ. ईरज रज़ा ने स्पष्ट कहा कि अपराधी अगर अपनी गतिविधियां नहीं छोड़ते हैं, तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे।
ग़ौरतलब है कि जिले की कमान संभालते ही एसपी डॉ. ईरज रज़ा ने अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट कर दिया था कि गाज़ीपुर में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

