Barabanki News: बस स्टेशन पर टप्पेबाज महिला रंगे हाथों गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद

Barabanki News: बस स्टेशन पर टप्पेबाज महिला रंगे हाथों गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद

Barabanki News: बाराबंकी शहर में शादी-विवाह का मौसम शुरू होते ही टप्पेबाजी की घटनाएँ बढ़ रही हैं। सोमवार शाम बस स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला टप्पेबाज ने ई-रिक्शा में सफर कर रही एक महिला का पर्स छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से वह मौके पर ही पकड़ ली गई।

प्रसाद चढ़ाकर लौट रही महिला बनी निशाना

नगर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर निवासी अंजली यादव सोमवार को अपनी सहेलियों के साथ धन्नाग तीर्थ से प्रसाद चढ़ाकर वापस लौट रही थीं। ई-रिक्शा में बैठी अंजली को अचानक महसूस हुआ कि उनके पर्स से किसी ने सामान निकाल लिया है। उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो एक महिला दो बच्चों के साथ तेजी से उतरकर भाग रही थी।

अंजली और उनकी सहेलियों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भाग रही महिला को पकड़ लिया।

सूचना मिलते ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर और मौजूद ऑटो चालक मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान आरोपी महिला के पास से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी बरामद किए गए। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में मासूमियत का नाटक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पकड़े जाने पर आरोपी महिला खुद को निर्दोष बताने की कोशिश कर रही है। वह अपने साथ मौजूद छोटे बच्चों का हवाला देते हुए लोगों से छोड़ देने की गुहार लगाती दिख रही है।

शहर में ऐसे कई गिरोह सक्रिय रहते हैं, जो खासतौर पर शादी-समारोह में जाने वाली महिलाओं को निशाना बनाते हैं। बच्चों को साथ रखने के कारण इन पर तुरंत संदेह भी नहीं होता।

नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह महिला किसी संगठित गिरोह से जुड़ी है या अकेले ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देती थी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)