Jhansi News: कचहरी चौराहे से आरटीओ तक 76 फुटपाथ स्टॉल हटाए गए, ₹20,500 जुर्माना वसूला

Jhansi News: कचहरी चौराहे से आरटीओ तक 76 फुटपाथ स्टॉल हटाए गए, ₹20,500 जुर्माना वसूला

Jhansi News: झांसी नगर निगम ने शुक्रवार सुबह कचहरी चौराहा से आरटीओ कार्यालय तक फैले फुटपाथ और सड़क पर लगे अस्थायी स्टॉल और दुकानों पर सख्त कार्रवाई की। निगम की टीम ने अभियान चलाकर कुल 76 अवैध दुकानें हटाईं और अतिक्रमणकारियों से ₹20,500 का जुर्माना वसूला।

रजाई-गद्दे, गर्म कपड़े और कंबल बेचने वाली दुकानें थीं निशाने पर

कार्रवाई के दौरान मुख्य रूप से रजाई-गद्दे, गर्म कपड़े और कंबल बेचने वाले स्टॉल हटाए गए। ये दुकानें फुटपाथ और सड़क किनारे लगी हुई थीं, जिससे पैदल यात्रियों को परेशानी हो रही थी और वाहनों की आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी।

एक हफ्ते की चेतावनी के बाद सख्ती

कर अधीक्षक बृजेश वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने सुबह दस्ता लेकर अभियान शुरू किया। निगम ने पिछले एक सप्ताह से अनाउंसमेंट कर दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि वे स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। इसके बावजूद कई लोगों ने दुकानें नहीं हटाईं, जिसके बाद शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की गई।

अतिक्रमण से यातायात प्रभावित

निगम अधिकारियों के अनुसार, फुटपाथ और सड़क पर किए गए इस तरह के अवैध कब्जे से शहर के सुचारू यातायात में लगातार बाधा आ रही थी। राहगीरों के लिए चलना मुश्किल हो रहा था और वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही थी।

भविष्य में भी चलेंगे ऐसे अभियान

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर के सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियम तोड़कर फुटपाथ या सड़क पर दुकानें लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निगम का कहना है कि यह कार्रवाई शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। अधिकारियों ने अपील की कि दुकानदार अपने व्यवसाय का विस्तार सार्वजनिक स्थलों पर न करें और शहर की सड़कों को सुचारू रखने में सहयोग दें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)