Lucknow News: 52 देशों के न्यायविदों का भव्य स्वागत- ताजमहल ने किया मंत्रमुग्ध, CMS में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

Lucknow News: 52 देशों के न्यायविदों का भव्य स्वागत- ताजमहल ने किया मंत्रमुग्ध, CMS में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

Lucknow News: लखनऊ में आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 26वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ का आज सुबह 9 AM पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CMS कानपुर रोड ऑडिटोरियम में उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र के तुरंत बाद न्यायविदों की परिचर्चा का क्रम शुरू हुआ।

52 देशों के मेहमान ताजमहल देखकर हुए अभिभूत

CMS में आयोजित इस वैश्विक सम्मेलन से पहले 52 देशों से आए विदेशी अतिथियों ने आगरा के ताजमहल का विस्तार से भ्रमण किया। ऐतिहासिक धरोहर को देखकर सभी मेहमान बेहद प्रभावित और मंत्रमुग्ध नजर आए।

सायंकालीन सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि मेयर सुषमा खर्कवाल विशिष्ट अतिथि रहीं। मंच पर भारत की परंपरा, कला और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया गया।

डांडिया नाइट में दिखी लखनऊ की मेहमान-नवाजी

विदेशी मेहमानों के भव्य स्वागत के लिए CMS राजाजीपुरम प्रथम कैंपस में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “लखनऊ की विरासत अमन, चैन और सुख-शांति की रही है। दुनिया भर से आए न्यायविद जब एकता और शांति का संदेश देंगे, यह हम सभी लखनऊवासियों के लिए गर्व का विषय होगा।”

160 से अधिक शीर्ष वैश्विक नेता और न्यायविद हुए शामिल

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभिन्न देशों से आए 160 से अधिक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद अध्यक्ष, मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश और कानूनविदों का लखनऊ में स्वागत किया। देर शाम सभी अंतरराष्ट्रीय अतिथि लखनऊ पहुंचे और CMS कैंपस में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग किया।

इन गणमान्य अतिथियों का हुआ विशेष स्वागत

जानकारी के अनुसार, सम्मेलन में कई प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय गणमान्य अतिथि शामिल हुए, जिनमें प्रमुख हैं- क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति स्टीपन मेसिक, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. पकालिथा बी. मोसिलिली, घाना की संसद के सभापति अल्बन किंग्सफोर्ड सुमाना बैगबीन, एंटीगुआ और बरबूडा संसद के अध्यक्ष आस्बर्ट R. फ्रेडरिक… इसके अलावा कई देशों के मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ न्यायविद भी इस ऐतिहासिक सम्मेलन का हिस्सा बने।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)