Basti News: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को मारी दिनदहाड़े गोली, पूरे कांड का पुलिस ने किया खुलासा

Basti News: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर बड़कापुरवा गांव में मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को रास्ता पूछने के बहाने रोककर उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल युवक अनिल जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे अयोध्या स्थित जिला अस्पताल भेजा, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित उच्च अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी बस्ती ने बताया कि बेदीपुर गांव के बाहर घायल अवस्था में पड़े युवक की पहचान अनिल के रूप में हुई। उसे जिला अस्पताल अयोध्या ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि अनिल की मौत गनशॉट लगने से हो चुकी थी।

एक हफ्ता पहले हुई थी अनिल की शादी

इस वारदात को और भी दर्दनाक बना देने वाला तथ्य यह है कि अनिल की शादी महज एक हफ्ता पहले ही हुई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनिल की पत्नी का गौर थाना क्षेत्र के रहने वाले रिंकू सिंह के साथ अवैध संबंध था।
इन्हीं संबंधों के चलते पत्नी और प्रेमी ने अनिल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

पुलिस के अनुसार पति के घर से निकलते ही प्रेमी रिंकू सिंह पहले से घात लगाए बैठा था। जैसे ही अनिल वहां पहुँचा, उसने अचानक उस पर एक के बाद एक कई फायर झोंक दिए।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अनिल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही अनिल की हालत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी रिंकू सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त अवैध असलहा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)