
Mathura News: वृंदावन में साध्वी की हत्या कर फर्जी कागज़ात से मकान बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
Mathura News: वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक वर्ष पूर्व लापता हुई वृद्ध साध्वी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने कर दिया है। साध्वी के मकान पर कब्जा कर उसे फर्जी कागज़ात के आधार पर बेचने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है।
गोशाला नगर में रहती थीं साध्वी चंद्रमुखी
जानकारी के अनुसार, मथुरा गेट चौकी क्षेत्र स्थित गोशाला नगर में साध्वी चंद्रमुखी पिछले करीब 20 वर्षों से रहकर भजन-कीर्तन करती थीं। वह चैतन्य कुटी आश्रम में रहने वाले फूलडोल महाराज की शिष्या थीं। साध्वी अक्सर आश्रम में महाराज जी से मिलने जाया करती थीं, लेकिन अचानक उनका आश्रम जाना बंद हो गया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट और मकान पर संदिग्ध ताला
साध्वी के अचानक गायब होने पर फूलडोल महाराज ने अपने शिष्य महंत लाडली शरण को साध्वी के मकान पर भेजा। वहां पहुंचने पर महंत ने देखा कि मकान पर किसी और का ताला लगा हुआ है। इस पर शक होने पर महंत लाडली शरण ने करीब एक वर्ष पहले वृंदावन कोतवाली में साध्वी चंद्रमुखी की गुमशुदगी दर्ज कराई।
हालांकि, एक वर्ष तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
एएसपी आसना चौधरी को सौंपी गई जांच
मामले में प्रगति न होने पर संतों ने जिले के कप्तान से एक ईमानदार अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके बाद जांच की जिम्मेदारी एएसपी आसना चौधरी को सौंपी गई। उन्होंने चंद दिनों में पूरी घटना का खुलासा करते हुए साध्वी की हत्या कर उनका मकान फर्जी दस्तावेज़ों से बेचने वाले छह आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया।
सीओ सदर की ओर से कार्रवाई की पुष्टि
सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि वृंदावन के गोशाला नगर में करीब 20 वर्षों से चंद्रमुखी नामक महिला रहती थीं, जो अचानक लापता हो गईं। गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने विस्तृत जांच की और इस मामले में शामिल 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने साध्वी की हत्या कर उनके मकान के फर्जी कागज़ात तैयार किए और उसे बेच दिया था।

