Bulandshahr News: बुलंदशहर में दो इनामी गैंगस्टर रहीमुद्दीन और सनाउल पुलिस मुठभेड़ में हुए लंगड़े

Bulandshahr News: बुलंदशहर में दो इनामी गैंगस्टर रहीमुद्दीन और सनाउल पुलिस मुठभेड़ में हुए लंगड़े

Bulandshahr News: बुलंदशहर में अपराधियों के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान के बीच बीती रात बड़ा एक्शन सामने आया। कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों अपराधियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग

एसपी सिटी के अनुसार, देर रात सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम वलीपुरा नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक मौके पर आते दिखाई दिए।

पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों बिना रुके लौटने लगे और पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर घेराबंदी की। बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

गिरफ्तार इनामी गैंगस्टर और बरामदगी

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनका नाम रहीमुद्दीन पुत्र रफीक शेख, निवासी झुग्गी-झोपड़ी, बीसा कॉलोनी, थाना कोतवाली नगर, बुलंदशहर और सनाउल अंसारी पुत्र मंसूर अंसारी, निवासी झुग्गी-झोपड़ी, नुमाइश मैदान, थाना कोतवाली नगर, बुलंदशहर है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।

दोनों को जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और इन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हुआ था।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)