
Jhansi News: झांसी का हनी ट्रैप मामला – युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर लाखों रुपए ठगे, अदालत के आदेश पर FIR दर्ज
Jhansi News: झांसी में हनी ट्रैप का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हनी ट्रैप ऐसी तकनीक है जिसमें किसी व्यक्ति को आकर्षण के जरिए फंसाकर उससे पैसे, जानकारी या कोई विशेष काम कराने के लिए मजबूर किया जाता है। इस तरह के मामलों में अक्सर खूबसूरत महिलाओं का इस्तेमाल किया जाता है, जो अपने शिकार की निजी जानकारी, फोटो और वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करती हैं।
आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ठगे लाखों रुपए
चिरगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली सावित्री ने अदालत में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके पति अनिल शिवहरे की कुछ वर्ष पहले कानपुर के बर्रा निवासी युवती कौशिकी ठाकुर से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्रेमजाल में बदल गई और आरोप है कि कौशिकी ने इसी का फायदा उठाकर अनिल से लाखों रुपए वसूल लिए।
सावित्री ने यह भी बताया कि युवती ने उनके पति की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए, जिन्हें बाद में धमकी के रूप में इस्तेमाल किया गया।
ब्लैकमेलिंग की लगातार धमकी
सावित्री के अनुसार, जब उनके पति ने इस ब्लैकमेलिंग की जानकारी दी, तो उन्होंने स्वयं भी कौशिकी से बात कर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने धमकी देना जारी रखा। 5 सितंबर को कौशिकी ने सिद्धेश्वर मंदिर में अनिल से पाँच लाख रुपए की मांग की। पैसे न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि जब अनिल ने राशि देने से मना कर दिया, तो युवती ने अपनी सहेली के घर जाकर विषाक्त पदार्थ का सेवन किया और कुछ अश्लील वीडियो वायरल कर दिए।
एक दर्जन से अधिक लोगों को फंसाने का आरोप
शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि कौशिकी ठाकुर पहले भी एक दर्जन से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर चुकी है। उस पर दुष्कर्म के आरोप में भी एक FIR दर्ज है। बताया गया कि वह मसाज सेंटर में काम करते हुए हनी ट्रैप के जरिए लोगों को निशाना बनाती थी। इसके अलावा, इस पूरे नेटवर्क में उसकी बहन, मां और अन्य सहयोगियों की भी भूमिका बताई गई है।
अदालत के आदेश पर FIR दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत के आदेश पर नवाबाद पुलिस ने कौशिकी ठाकुर, उसकी बहन रेखा, खुशी, कपिल और मां अर्चना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब विस्तृत जांच कर रही है और कानपुर पुलिस की मदद से आरोपी युवती की गिरफ्तारी में जुटी है।

