
Etawah News: इटावा पुलिस 35 लाख के 101 मोबाइल बरामद कर असली मालिकों को लौटाए
Etawah News: इटावा जिले की सर्विलांस और एसओजी (Special Operation Group) टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जनता के 101 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹35 लाख बताई जा रही है। यह बरामदगी पुलिस के अथक प्रयास और तकनीकी जांच के माध्यम से संभव हो सकी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिया विशेष निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए सर्विलांस टीम को विशेष निर्देश दिए थे। टीम ने इन निर्देशों पर अमल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित किया तथा लगातार मेहनत के बाद यह सफलता प्राप्त की।
सर्विलांस और एसओजी टीम ने तकनीकी सहयोग का उपयोग करते हुए मोबाइल लोकेशन, सिम ट्रैकिंग और अन्य डिजिटल सुरागों की मदद से मोबाइल फोनों का पता लगाया।
11 नवंबर 2025 को मालिकों को सौंपे गए मोबाइल
बरामद मोबाइल फोन आज 11 नवंबर 2025 को पुलिस लाइन, इटावा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए गए। इस मौके पर एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव स्वयं मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उन सभी लोगों को बुलाया गया था, जिनके मोबाइल फोन चोरी या गुम हो गए थे और जिनकी शिकायत थाने में दर्ज थी। अपने गुम मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी और संतोष झलक रहा था।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा, “इटावा पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर है। हमारी कोशिश है कि हर नागरिक को न्याय और सुरक्षा का भरोसा मिले। आगे भी इसी तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।”
इन कंपनियों के मोबाइल फोन हुए बरामद
सर्विलांस और एसओजी टीम द्वारा बरामद किए गए मोबाइल विभिन्न प्रसिद्ध कंपनियों के हैं। इनमें ओप्पो कंपनी के 13 मोबाइल, वीवो के 24, रियलमी के 17, रेडमी के 6, सैमसंग के 10, इनफिनिक्स के 4, टेक्नो के 2, पोको के 7, वनप्लस के 7, मोटोरोला के 4, आईक्यू के 3, नोकिया का 1, लावा का 1, नथिंग का 1 और आईफोन का 1 मोबाइल शामिल है। इन सभी मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये है।
मोबाइल वापस पाने के बाद उपस्थित लोगों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की और इटावा पुलिस के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

